Loading election data...

Himachal Pradesh Election: ‘बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार’, जानें वोट डालने के बाद क्या बोले दिग्गज

Himachal Pradesh Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र और राज्य(हिमाचल प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही। पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते.

By Amitabh Kumar | November 12, 2022 12:08 PM

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला के लॉन्गवुड में मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है. वह भाजपा की B टीम है और वोट काटने के लिए हैं.

इधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान करने के बाद कहा कि प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्या कहा

कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में मतदान करने के बाद कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है. मुझे लगता है कि इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को मतदान किया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.

Also Read: Himachal Election Vote Live: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट, मतदाताओं से कहा-वोट डालने जरूर आयें
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र और राज्य(हिमाचल प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही। पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा(हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा. क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं.

मतदान के लिए जरूर जाएं : जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला पर हिमाचल के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मतदान करने के बाद कहा कि भाजपा रिवाज बदल रही है. भाजपा भारी बहुमत से आएगी और दोबारा सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.

Next Article

Exit mobile version