13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘जज्बा’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई थी फ्लॉप, निर्देशक संजय गुप्ता ने किया खुलासा

ऐश्वर्या ने फिल्म 'जज्बा' में एक वकील की भूमिका निभाई थी जिसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाता है. इरफान उसकी मदद करने के लिए एक पुलिस वाले की हैसियत से उसका साथ देता है. ऐश्वर्या राय की पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की थी.

ऐश्वर्या राय और इरफान खान की फिल्म ‘जज्बा’ के निर्देशक संजय गुप्ता ने इस राज से पर्दा उठाया कि वास्तव में फिल्म में क्या गलत हुआ जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने कहा है कि मार्केटिंग टीम ने पोस्टर पर एक ‘ग्लैमरस’ ऐश्वर्या को दिखाया लेकिन फिल्म में वो एक हताश मां के रूप में मिट्टी से जुड़ी थी. उन्होंने कहा, “वे गलत फिल्म बेच रहे थे.” फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 25.23 करोड़ की कमाई की थी.

इस फिल्म से की थी पांच साल बाद वापसी

ऐश्वर्या ने फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाई थी जिसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाता है. इरफान उसकी मदद करने के लिए एक पुलिस वाले की हैसियत से उसका साथ देता है. ऐश्वर्या राय की पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की थी.

जज्बा बहुत खराब मार्केटिंग का मामला था

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में बताया, “जज्बा बहुत खराब मार्केटिंग का मामला था. फिल्म की मार्केटिंग कर रही टीम ने अचानक लेदर जैकेट में चल रही बेहद ग्लैमरस ऐश्वर्या राय के पोस्टर और बैनर आउट कर दिए. वह मेरी फिल्म नहीं थी. उन्होंने धूप के चश्मे और चमड़े की जैकेट में इरफ़ान के ये पोस्टर लगाए. वह मेरी फिल्म नहीं थी.”

रिलीज से पहले बहुत सारे दर्शक अलग-थलग पड़ गए

उन्होंने आगे कहा, “मेरी फिल्म एक ऐसी मां के बारे में थी जो हताश थी और मुझे लगता है कि मैं पहला या दूसरा शख्स था जिसने ऐश्वर्या से बाल और मेकअप पूरी तरह से छीन लिये थे. वह वहां कीचड़ और धूल में थी, चिल्ला रही थी, अपने बच्चे के लिए तड़प रही थी. हमने जो पहला पोस्टर डाला, उसमें इतना आकर्षण था. फिल्म की रिलीज से पहले बहुत सारे दर्शक अलग-थलग पड़ गए. लोगों ने सोचा, ‘अरे! वह सिर्फ अपने पुराने स्टारडम को बनाने की कोशिश कर रही है.’ जो मामला नहीं था. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैंने उसे निराश किया है, मैंने इरफ़ान को निराश किया है, मैंने अपनी टीम को निराश किया है. वे गलत फिल्म बेच रहे थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें