Loading election data...

झारखंड के हजारीबाग में आखिर क्यों भड़के छात्र, सड़क पर उतरकर क्यों किया NH-100 को घंटों जाम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज : झारखंड के हजारीबाग में कोचिंग बंद के खिलाफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी शुक्रवार को सड़क पर उतरे. विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की कि कोचिंग को बंद नहीं कराया जाये. दोपहर 12.30 बजे से विद्यार्थियों ने एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ पर स्थित बाबूगाव चौक, कोर्रा को घंटों जाम कर दिया. मांग पूरी नहीं होने पर विद्यार्थी डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक भी जाम कर दिया.विद्यार्थियों का एक ही नारा था पढ़ने दो या मरने दो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 1:06 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज : झारखंड के हजारीबाग में कोचिंग बंद के खिलाफ बड़ी संख्या में विद्यार्थी शुक्रवार को सड़क पर उतरे. विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की कि कोचिंग को बंद नहीं कराया जाये. दोपहर 12.30 बजे से विद्यार्थियों ने एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ पर स्थित बाबूगाव चौक, कोर्रा को घंटों जाम कर दिया. मांग पूरी नहीं होने पर विद्यार्थी डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक भी जाम कर दिया.विद्यार्थियों का एक ही नारा था पढ़ने दो या मरने दो.

इसकी सूचना पाते ही सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, सदर बीडियो अमिताभ भगत समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस पहुंच गयी. अधिकारियों ने प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समझाया बुझाया. शाम छह बजे विद्यार्थियों का प्रदर्शन समाप्त कराया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से पढ़ाई प्रभावित है. इस वर्ष हमलोगों की फाइनल परीक्षा है. इसलिय पढ़ाई अनिवार्य है. परीक्षायें हो रही हैं, लेकिन पढ़ाई बंद है.

Also Read: झारखंड के चाईबासा में 11 करोड़ की लागत से बन रहा मॉडल फार्मेसी कॉलेज, भूमि पूजन कर बोले विधायक निरल पूर्ति, तांतनगर बनेगा एजुकेशन हब

विद्यार्थियों ने कहा कि झारखंड के लिये हजारीबाग एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है. यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रवेश परीक्षाओं, ग्यारहवीं, बारहवीं की तैयारी के लिये दूसरे जिलों से करीब एक से डेढ़ लाख विद्यार्थी आते हैं. ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. जहां पूर्ण तकनीकी सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है.विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीख निर्धारित कर दी गयी है. पढ़ाई बाधित है. उम्र सीमा खत्म हो रही है. इस कारण हमलोग तनाव में रहते हैं. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहने से बेहतर पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं बचता है.

Also Read: Child Marriage News : बालिका वधू बनने से ऐसे बची कोडरमा की नाबालिग, गिरिडीह में तय हुई थी 14 साल की बिटिया की शादी

सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार ने कहा कि कोचिंग खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने कोर्रा चौक व डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक जाम कर दिया. इसे विद्यार्थियों को समझाबुझा कर जाम को हटाया गया. एसडीओ ने कहा कि विद्यार्थियों के एक शिष्टमंडल को डीसी आदित्य कुमार आनंद से वार्ता के लिये बुलाया गया है.

Also Read: Human Trafficking News : दिल्ली में रेस्क्यू की गयी झारखंड की नाबालिग मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, झारखंड पुलिस को दिया निर्देश, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के प्रति जताया आभार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version