16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेन क्रैश क्यों होते हैं, जानें क्या है इसके पीछे का कारण और पैसेंजर्स के बचने की संभावना कितनी होती है

Plane Crash Reason: आए दिन देश-दुनिया से प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आती रहती है. आइए जानते हैं अगर कोई प्लेन क्रैश होता है तो उसमें सवार यात्रियों की बचने की संभावना कितनी होती है. किस वजह से सबसे अधिक प्लेन क्रेश होते हैं. क्या है प्लेन क्रैश होने का कारण.

Plane Crash Reason: आए दिन देश-दुनिया से प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आती रहती है. हाल ही में मिजोरम में एक प्लेन क्रैश हो गया था. जिसमें कुछ लोग मारे गए तो कुछ घायल हो गए. आइए जानते हैं अगर कोई प्लेन क्रैश होता है तो उसमें सवार यात्रियों की बचने की संभावना कितनी होती है. किस वजह से सबसे अधिक प्लेन क्रैश होते हैं.

जानें रिसर्च का क्या कहना है

दरअसल साल 1983 से 1999 के बीच कई सारे प्लेन क्रैश हुए. जिसपर US National Transportation Safety Board ने एक रिसर्च भी किया. जिसमें पाया गया है प्लेन क्रैश के दौरान 95 प्रतिशत संभावना होती है कि उसमें सवार यात्रियों की जान बच जाती है. इसमें से करीब 55 प्रतिशत प्लेन क्रैश सबसे गंभीर होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों की जान बच जाती है.

Also Read: नेपाल कब जाना चाहिए? जब भी जाएं घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें, जानें कैसे पहुंचे यहां
प्लेन क्रैश सबसे ज्यादा क्यों होते हैं

यूरोपियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी काउंसिल ने प्लेन क्रैश पर एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें बताया गया है कि 90 प्रतिशत प्लेन क्रैश का कारण टेक्निकल फाल्ट होते हैं. फिलहाल बता दें यह रिपोर्ट 1996 की है, जिसमें प्लेन क्रैश होने का कारण तकनीक या फिर इंजन का फेल होना बताया गया है.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने
ये हैं दुनिया के सबसे बड़े प्लेन क्रैश

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े प्लेन क्रैश 25 मई साल 1979 में हुआ था. अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 191 में करीब 273 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा प्लेन हादसा 3 जुलाई साल 1988 को हुआ था. जिसमें करीब 290 लोगों की मौत हुई थी.

Also Read: PHOTOS: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें