Viral : क्या है PM मोदी के 5 अप्रैल 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलवाने का राज,बता रही हैं ज्योतिष डॉ.जय मदान

मशहूर सेलिब्रिटी ज्योतिष जय मदान Dr Jai Madaan ने प्रधानमंत्री मोदी के उस अपील के फायदे को विस्तार से समझाया है जिसमें एक वीडियो संदेश के जरिए देश की समस्त जनता को 5 अप्रैल को दीया जलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है. यह लोगों के बीच एक आपसी चर्चा का विषय बना हुआ है कि PM मोदी ने यह दिन और समय आखिर क्यों चुना. लोगों के मन में यह प्रश्न चल रहा है कि 5 अप्रैल को, 9 बजे और 9 ही मिनट के लिए दीया जलाने के पीछे क्या वजह हो सकती है. मसहूर एस्ट्रोलॉजर Dr. Jai Madaan ने अपने एक वीडियो के माध्यम से इसे समझाने की कोशिश की है.आइए जय मदान Dr Jai Madaan के उन दावों के जरिए जानते है कि मोदी जी ने 5 अप्रैल को 9 बजे और 9 मिनट के लिए दीया जलाने के लिए क्यों कहा है ?

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 4, 2020 1:32 PM

मशहूर सेलिब्रिटी ज्योतिष जय मदान Dr Jai Madaan ने प्रधानमंत्री मोदी के उस अपील के फायदे को विस्तार से समझाया है जिसमें एक वीडियो के जरिए देश की समस्त जनता को 5 अप्रैल को दीया जलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है.यह लोगों के बीच एक आपसी चर्चा का विषय बना हुआ है कि PM मोदी ने यह दिन और समय आखिर क्यों चुना. लोगों के मन में यह प्रश्न चल रहा है कि 5 अप्रैल को, 9 बजे और 9 ही मिनट के लिए दीया जलाने के पीछे क्या वजह हो सकती है. मसहूर एस्ट्रोलॉजर Dr. Jai Madaan ने अपने एक वीडियो के माध्यम से इसे समझाने की कोशिश की है.आइए जय मदान Dr Jai Madaan के उन दावों के जरिए जानते है कि मोदी जी ने 5 अप्रैल को 9 बजे और 9 मिनट के लिए दीया जलाने के लिए क्यों कहा है ?

मशहूर एस्ट्रोलॉजर जय मदान Dr Jai Madaan ने अपने एक वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश के फायदे बताया है जो कोरोना संक्रमण से लड़ रहे भारत को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अपील कर 5 अप्रैल रविवार को रात्रि 9 बजे एक दीया मोमबत्ती या टार्च जलाने को कहा है. वह बताती हैं कि प्रधानमंत्री का यह संदेश काफी शानदार है.इसके काफी फायदे हैं.एस्ट्रोलॉजी एक भविष्य विज्ञान है .यह हर समस्याओं का उपाय बताने वाला विज्ञान है.

5 तारीख 9 बजे और 9 मिनट.. क्या है खास ?

सोचिए आखिर प्रधानमंत्री ने दीया जलाने के लिए 5 तारीख यानी रविवार के ही दिन को क्यों चुना और उसमे भी समय आखिर 9 ही बजे क्यों?इसका अपने हवाले से कारण बताती हुई जय मदान कह रही हैं –

*9 मंगल का नंबर होता है.

* 9 बजे 9 मिनट के लिए- अर्थात मंगल का इस समय दोहरा प्रभाव (Dubble Effect) होगा. इससे मंगल मजबूत होगा और लोगो की इच्छा शक्ति इससे मजबूत होगी.

* चीजों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी.

* प्रतिरक्षा शक्ति (Immunity ) मजबूत होगी.

* कुल मिलाकर यह ताकत बढ़ाएगा और लोगों को हिम्मत देगा

5 अप्रैल को चंद्रमा सिंह (Leo) राशि मे है ,सिंह जो सूर्य की राशि है.सूर्य जो रौशनी का ही मालिक है.उस दिन रौशनी जलाने से चंद्रमा की ताकत बढ़ेगी.और केवल मन को ही नही बल्कि पूरे देश को उससे ताकत मिलेगी.देश मे कई जगह कोरोना संक्रमण को लेकर फैले अफरातफरी का माहौल और कुछ अप्रिय घटनाओं पर जय मदान कहती हैं कि अभी काल सर्प योग की स्थिति बन रही है.जिसकी वजह से लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.कोई घर छोड़कर भाग रहा है,कोई चेतावनी के बाद भी एक ही जगह पर इकट्ठा हो रहे हैं तो कोई डॉक्टरों को पत्थर मार रहा है.ये सभी हालात पर भी इससे नियंत्रण पाया जा सकेगा.

कैसे जलाना चाहिए दीया :

*हमें राहु की ही इनर्जी को कम करना है.यानी हमें अंधकार को उस समय कम करना है.

*दीया सरसों के तेल से जले तो सबसे बढ़िया होगा यह स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा होता है.

*यदि घी के दीया का उपयोग करेंगे तो उसमे कपूर डालना न भूलें.

* तिल के तेल से दीया जलाने पर उसमे थोड़ा लौंग जरूर डाल दें.यह संक्रमण को फैलने से रोकता है.

*यदि आप मोमबत्ती जलाते हैं तो उसमे कुछ ज्वार के दाने छिड़क दें.यह राहु को कम करने में मददगार साबित होगा.

कैसे ब्रह्मांड भी इस समय बनेगा मददगार:

5 अप्रैल को 9 बजे जो ट्रांजिट (Transit )की स्थिति होगी उसमे इस समय तुला (Libra ) Ascenndant होगा और राहु इसके 9वीं कक्षा (9th House )में होगा. इस समय दीया मोमबत्ती वगैरह जलाने से ब्रह्मांड में 9th House एक्टिव होगा जिससे सारे डर खत्म होंगे.रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी और ऊपर ब्रह्मांड से भी हमें लड़ने की ताकत मिलेगी.यह हमारे लिए मददगार साबित होगा.जब आप बीमार पड़ने पर दवा वगैरह लेकर इससे उबरते हैं तो ठीक उसी तरह एस्ट्रोलॉजी (Astrology) भी काम करती है.यह आपको गाइड करती है.यह भविष्यवाणी करती है और उपाय भी बताती है.या मदान कहती हैं कि यह एक शानदार उपाय है.आइये एक साथ मिलकर हम सब अंदर व बाहर के अंधकार से लड़ें और इसे खत्म करें.वो वीडियो के अंत में लोगों से अपील करती हैं कि आइये हम एक साथ मिलकर इस संक्रमण से लड़ें.

नोट- यह स्टोरी जय मदान की वीडियो पर आधारित है. Prabhatkhabar.com इसमें किए गए किसी भी दावे की कोई पुष्टि नही करता है.

Next Article

Exit mobile version