12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscar में Naatu Naatu पर आखिर राम चरण-Jr NTR ने क्यों नहीं किया परफॉर्म? एक्टर ने बताई पूरी सच्चाई

हर किसी के मन में सवाल था कि आखिर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने आखिर ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर उन्होंने नाटू नाटू सॉन्ग पर परफॉर्म क्यों नहीं किया. इसपर राम चरण ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात कह दी है.

फिल्म आरआरआर का नाटु-नाटु (Naatu Naatu) गाना देश-विदेश में छाया हुआ है. गाने को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड मिला है और इस जीत से हर भारतीय बेहद खुश है. सॉन्ग को सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर के स्टज पर परफार्म किया था. जिसके बाद सबके दिमाग में ये बात थी कि जूनियर एनटीआर और राम चरण (Ram Charan) ने इसपर क्यों नहीं परफॉर्म किया. अब राम चरण ने इसपर चुप्पी तोड़ी.

क्यों नहीं ऑस्कर में राम चरण ने किया था परफॉर्म?

हर किसी के मन में सवाल था कि आखिर राम चरण और जूनियर एनटीआर ने आखिर ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर उन्होंने नाटू नाटू सॉन्ग पर परफॉर्म क्यों नहीं किया. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में एक्टर ने बताया कि वो इंतजार कर रहे थे कि ऑस्कर कमिटी उनसे कॉन्टैक्ट करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्यों उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया. हालांकि एक्टर ने खुशी जाहिर की इस सॉन्ग पर परफॉर्मेस हुआ. उनके मुताबिक, ये भारत का गाना है और जनता का गाना है.

इस क्रिकेटर को रोल निभाना चाहते है राम चरण

आरआरआर एक्टर राम चरण से जब पूछा गया कि वो एक ऐसी भूमिका थी जिसे वह भविष्य में निभाना चाहेंगे, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि वह एक स्पोर्ट्स फिल्म करने के इच्छुक है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बड़े पर्दे पर विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने तुरन्त जवाब दिया, वह कापी इंस्पायर करते है. मुझे लगता है, अगर मौका दिया जाए, तो यह शानदार होगा, क्योंकि मैं उनके जैसे दिखता भी हूं. बता दें कि ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम एम कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. ये गाना राम और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था. दोनों के जबरदस्त डांस ने सबको दीवाना बना दिया था.

Also Read: क्या विराट कोहली की बायोपिक में नजर आएंगे राम चरण? साउथ सुपरस्टार हैं बॉलीवुड के इस एक्टर के जबरा फैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें