11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दुकानदार क्यों दुकान छोड़ बैठे धरने पर, जानें

Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) : झारखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा का मां छिन्नमस्तिका मंदिर के मुख्य द्वारा के समीप बैरिकेडिंग करने से क्षेत्र के दुकानदार नाराज दिखें. रविवार को यहां के दुकानदारों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया. धरने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 दिन के अंदर बैठक कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद दुकानदारों ने धरना वापस लिया.

Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) : झारखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा का मां छिन्नमस्तिका मंदिर के मुख्य द्वारा के समीप बैरिकेडिंग करने से क्षेत्र के दुकानदार नाराज दिखें. रविवार को यहां के दुकानदारों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया. धरने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 दिन के अंदर बैठक कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद दुकानदारों ने धरना वापस लिया.

क्या है मामला

रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा का मां छिन्नमस्तिका मंदिर. इस मंदिर तक पहुंचने से पूर्व मुख्य द्वार के समीप प्रति सप्ताह रविवार को प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग किया जाता है. इसी को लेकर रविवार (7 फरवरी, 2021) को रजरप्पा के दुकानदारों ने इसका पूरजोर विरोध किया. अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बैरिकेडिंग स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठ गये. दुकानदारों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा यहां रविवार एवं भीड़- भाड़ के दिनों में बैरिकेडिंग कर दिया जाता है. जिस कारण वाहन मंदिर में नहीं पहुंच पाते हैं. श्रद्धालु को लगभग एक किमी पैदल जाना पड़ता है. बुजुर्ग मंदिर नहीं जा पा रहे हैं.

बैरिकेडिंग होने के कारण श्रद्धालुओं के दुकान में नहीं पहुंचने से पूजन सामग्री आदि की खरीद-बिक्री नहीं हो पा रही है. इसका सीधा असर रोजी- रोटी पर पड़ रहा है. दुकानदारों का यह भी कहना था कि कोरोना काल के कारण लगभग 9 माह तक मंदिर बंद था. अब मंदिर खुला है, तो कई परेशानी हो रही है. दुकानदारों ने जिला प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir Donation : रामगढ़ लेप्रोसी कॉलाेनी के लोगों ने जुटाये 2440 रुपये चंदा, भिखारियों ने भी दिखाया उत्साह

उधर, धरने की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा 2 दिन के अंदर बैठक कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद दुकानदार वापस चले गये. धरना पर बरतु करमाली, नीतीश मुखर्जी, प्रदीप साव, मुकेश यादव, किशोर महतो, राजेंद्र महतो, गणेश महतो, राजू साव, दुलाल यादव, दामोदर सिंह, प्रताप करमाली, मनीष महतो, सुरेश महतो सहित बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें