Loading election data...

बरेली में घर की दीवार गिरने से पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, जानें अपने शहर की क्राइम न्यूज

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के मनकर जगन्नाथपुर गांव में पन्नालाल अपनी पत्नी ओमवती के साथ घर में लेटे थे. इसी दौरान मकान की एक दीवार गिर गई. इससे दोनों दीवार के मलबे में दब गए. इससे पन्ना लाल की पत्नी ओमवती की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2023 7:49 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के मनकर जगन्नाथपुर गांव में पन्नालाल अपनी पत्नी ओमवती के साथ घर में लेटे थे. इसी दौरान मकान की एक दीवार गिर गई. इससे दोनों दीवार के मलबे में दब गए. इससे पन्ना लाल की पत्नी ओमवती की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि पन्नालाल की हालत गंभीर है. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पन्ना लाल मजदूरी करते हैं, तो वहीं यह मकान काफी पुराना है. इसके अलावा शहर के कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा गांव निवासी विमल पटेल का शव सिटी शमशान भूमि के पास ठिरिया रोड पर मिला है. मृतक के पिता ने बताया कि विमल पटेल शुक्रवार सुबह घर से निकला था. शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई. मगर, वह नहीं मिला. फोन पर बातचीत की गई, तो विमल ने खुद को मुरादाबाद में होने की जानकारी दी थी. वह दोनों पैर से दिव्यांग था. इसके साथ ही बिजली का कार्य करता था. विमल का शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मगर, मृतक के पिता वेद प्रकाश का आरोप है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली से लौट रहे बाइक सवार की मौत, पुत्र घायल

बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज निवासी जबीर अली अपने बेटे अहमद रजा के साथ दिल्ली से बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने आंवला में सरगम टॉकीज के सामने टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, जबीर अली की मौत हो गई.जबीर अली मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स का काम करते थे. उनका बेटा कोरियर की गाड़ी से पार्सल का काम करता है.हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. उधर शहर की चौपुला रेलवे क्रॉसिंग के पास रिक्शा चालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर गल्ला मंडी निवासी राजू (50 वर्ष) रात में रिक्शा चलाकर सुबह घर लौट रहा था. इसी दौरान क्रॉसिंग से गुजरते वक्त ट्रेन आ गई. उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

जमीन को लेकर जहर देकर हत्या का आरोप

बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा निवासी लाल बहादुर (45 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जमीन को लेकर उनके भाइयों से विवाद चल रहा था.उसके भाइयों ने शराब पिलाकर लाल बहादुर की जमीन नाम में करा ली थी. इसको लेकर ही घर में कहासुनी हो गई.मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. उधर बरेली की आंवला थाना क्षेत्र के त्रिकुनिया गांव के शिव पार्वती मंदिर के पास रहने वाले अनोखेलाल कश्यप (60 वर्ष) शनिवार सुबह घर से शौच को गए थे. उनका कुछ देर बाद शव गांव के पास मिला है.परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है.अनोखेलाल पुरैना में खीर का ठेला लगाते थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: बरेली में मामा-भांजे ने की थी बुआ की हत्या, बहनोई को फंसाने का था प्लान, जानें ऐसे हुआ खुलासा…

Next Article

Exit mobile version