15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: पत्नी मिली घर से गायब, पति ने मकान को किया आग के हवाले, पुलिस कर रही तलाश

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी में उस वक्त आग का तांडव देखने को मिला, जब पड़ोसी अपने-अपने घरों में थे. अचानक पत्नी को घर पर न देख शराबी पति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया.

Aligarh : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी में उस वक्त आग का तांडव देखने को मिला, जब पड़ोसी अपने-अपने घरों में थे. अचानक पत्नी को घर पर न देख शराबी पति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आस-पड़ोस के लोग भी देखकर हैरान हो गए.

इसकी जानकारी मोहल्ले वालों ने थाना सासनी गेट पुलिस को दी. पुलिस आनन-फानन में फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. मोहल्ले के लोगों ने आग पर बमुश्किल से काबू पा लिया. वहीं मौके से शराबी पति आकाश आग लगाकर फरार हो गया.

पत्नी पति के डर से घर छोड़कर चली गई

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के मोहल्ला सराय हरनारायण न्यू कॉलोनी में शनिवार को अपनी पत्नी तथा बच्चों को पीटने के बाद शराबी पति काम पर चला गया. और अपनी पत्नी से कह कर गया कि मैं लौट कर आऊंगा और तू तैयार रहना. पत्नी पति के डर के मारे अपने बच्चों को लेकर पीहर आगरा के लिए चली गई.

वहीं पति आकाश जब शाम को घर आया तो पत्नी को न देख तांडव करने लगा और अपने ही मकान में आग लगा दिया. वहीं घर में ही किराए पर रह रही दूसरी महिला से कहा कि आपके कमरे तक कोई नुकसान नहीं होगा.

पुलिस के आने से पहले पति मौके से फरार

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कमरे से बाहर तक आग की लपट उठने लगी. मोहल्ले के लोगों ने आग की लपट उठती देख तत्काल थाना सासनी गेट पुलिस को सूचना दी. मोहल्ला सराय हरनारायण के लोगों ने घनी आबादी होने के कारण पानी डालते हुए आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया, स्थानीय लोगों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस के आने से पहले आकाश मौके से फरार हो गया.

शराबी के मकान में रह रही किराएदार खुशी ने बताया कि आकाश अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों को पीटता था. दोपहर में अपनी पत्नी से कह कर गया था कि मैं जब आऊंगा तू तैयार रहना. लेकिन आकाश के डर के मारे पत्नी अपने मायके आगरा चली गई. उसके बाद पत्नी को न देखकर उसने कमरे में आग लगा दी. और मौके से फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें