11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: हेडमास्टर ने टीचर पत्नी की हत्या कर बच्चों को कहा- मम्मी को मार दिया, पुलिस को भी खुद ही किया फोन

मुंगेर में एक पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. अपने बेटों को फोन कर इसकी जानकारी भी दी और पुलिस को भी सूचित कर दिया.

मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के राजगुरु मुहल्ले में शनिवार की रात प्रधानाध्यापक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद प्रधानाध्यापक ने न सिर्फ अपने दोनों पुत्रों को उसकी मां के हत्या के संबंध में जानकारी दी. बल्कि पुलिस को भी पत्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्याराेपित पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि राजगुरु मुहल्ला निवासी संतोष कुमार सिंह बांका जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालाय राजघाट में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं. जबकि उनकी पत्नी जुगनू कुमारी मध्य विद्यालय तारापुर में पंचायत शिक्षक के पद पर तैनात थी. संतोष मूल रूप से माहपुर गांव का रहने वाला है. लेकिन दोनों पति-पत्नी राजगुरु मुहल्ला में बने अपने घर पर रहते हैं. जबकि दोनों बेटा माहपुर घर पर ही रहते हैं. शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में संतोष कुमार ने अपनी ही पत्नी जुगनू कुमारी की हत्या कर दी.

जब उसका आक्रोश कुछ कम हुआ तो उसने फोन कर अपने दोनों पुत्रों को उसकी मां के हत्या की बात बतायी. जबकि खुद ही 100 नंबर पर फोन कर पत्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पुत्र सर्वेश कुमार और समरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उसकी मां फर्श पर गिरी पड़ी हुई थी.

Also Read: राजद की MLC उम्मीदवार सूची में दलित व महिला क्यों नहीं? मांझी के सवाल पर जगदानंद सिंह की जानें दलील

जब दोनों पुत्रों ने पिता संतोष कुमार सिंह से पूछा कि यह आपने क्या कर दिया तो पिता ने बताया कि तुम्हारी मां से जब मैंने स्कूल एवं घर से संबंधित कागजात मांगे तो देखा कागजात उल्टा-पुल्टा था. जब इसके बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. जिससे गुस्सा आ गया. मैंने तुम्हारी मम्मी को गला दबा कर मार दिया. इधर सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतका के बड़े पुत्र सर्वेश कुमार के लिखित आवेदन में उसके पिता के खिलाफ थाना में कांड संख्या 20/22 दर्ज किया गया. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें