बरेली में पत्नी की धारदार हथियार से गला कटकर की हत्या, फिर फांसी पर झूला पति, जानें पूरा मामला
बरेली में एक शख्स अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला कटकर हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी के शव के बगल वाले कमरे में खुद फांसी के फंदे पर झूल गया.
उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर उर्फ दलीपुर निवासी रामेश्वर उर्फ मैकूलाल ने सोमवार शाम अपनी पत्नी सीमा (30 वर्ष) की धारदार हथियार से गला कटकर हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी के शव के पास कमरे में पति फांसी के फंदे पर झूल गया.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे की खिड़की तोड़कर फांसी के फंदे पर लटके पति को नीचे उतारा. इसके बाद इलाज को भर्ती कराया है. लेकिन, पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक सीमा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपी आर), सीओ आंवला समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. इन दोनों के बीच सोमवार को भी किसी बात पर कहासुनी हुई थी. हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. अलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर खालसा गांव निवासी विलासी की पुत्री सीमा की शादी 9 वर्ष पूर्व 2014 में रामेश्वर उर्फ मैकूलाल की साथ हुई थी.
मृतका के पिता का कहना है कि आरोपी दामाद के भाई का फोन आया था. उन्होंने सीमा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की जानकारी दी थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे. वहां बेटी का शव पड़ा था. इससे कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिलासी ने आरोपी दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. मगर, वहां दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होने लगी. इसलिए पत्नी सीमा घर लौट आई. इसके बाद 20 दिन पहले आरोपी भी घर आ गया. यहां भी पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते यह घटना हो गई.
मृतक महिला के दो बेटे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी हमेशा मानसिक तनाव में रहता था. जिसके चलते हमेशा चिड़चिड़ापन रहता था. उसकी परिवार के अन्य लोगों से भी कहासुनी हो जाती थी. वह दिल्ली से लौटने के बाद गांव में खेतीवाड़ी का काम करने लगा था.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली