13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर नरेंद्र चौधरी हत्याकांड मामले में पत्नी नताशा हुईं कोर्ट में तलब, पूर्व सपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़ में पत्नी डॉक्टर नताशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह ने पूरे प्रकरण को मैनेज किया है. सास शकुंतला देवी पक्षद्रोही हैं, उनके कहने पर मेरे खिलाफ 319 की कार्यवाही बिना किसी सबूत और गवाह के की गई है.

अलीगढ़ . अलीगढ़ में दस साल बाद डॉक्टर नरेंद्र चौधरी की हत्या में पत्नी डॉ नताशा को मुजरिम बनाए जाने को लेकर मामला एक बार फिर से गरमाया हुआ है. इस हत्याकांड में सपा के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह का नाम भी शामिल है. इस बार सास डॉ शकुंतला देवी ने डॉक्टर नताशा पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट में बयान दिया. और कोर्ट ने डॉक्टर नरेंद्र चौधरी की पत्नी नताशा को एडीजे कोर्ट में तलब कर लिया. पत्नी नताशा को अभियुक्त के तौर पर धारा 319 के तहत तलब किया है. जिसकी सुनवाई 5 अप्रैल को होनी है. वहीं सोमवार को डॉक्टर नताशा ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

क्या है मामला

24 सितंबर 2014 की देर रात केला नगर स्थित हरपाल हॉस्पिटल के संचालक डॉ नरेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में डॉ नरेंद्र की मां शकुंतला देवी ने थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें सोनू, राहुल, शीलू , शोभित नागपाल को आरोपी बनाया था. वहीं सत्ता के प्रभाव के चलते सपा विधायक का नाम मुकदमें में नहीं दर्ज किया गया था. पुलिस ने इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. शुरुआती विवेचना में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर आरोप लगाया कि यह सभी लोग नरेंद्र को लेकर पहले हरदुआगंज क्षेत्र में रामलीला आयोजन में गए थे. बाद में शिवाजी पुरम के मनोज के कार्यालय पर लाकर शराब पी और वहीं गभाना की एक प्रॉपर्टी व रुपयों से जुड़े विवाद में मारपीट करते हुए गोली मारकर डॉक्टर नरेंद्र की हत्या कर दी गई.

जाने कब क्या हुई थी कार्यवाही

इसमें आरोपियों के खिलाफ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. वहीं हत्यारों पर इनाम भी घोषित हुआ. एनबीडब्ल्यू जारी हुए. हाईकोर्ट ने सरेंडर के आदेश दिए. वहीं 2023 तक कोर्ट के सभी फैसलों में इन्हें मूल मुजरिम पाया गया. इस मामले में डॉक्टर नरेंद्र का बेटा करण चश्मदीद गवाह है. जिसका बयान भी हो चुका है. डॉक्टर नताशा ने आरोप लगाया कि पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह ने पूरे प्रकरण को मैनेज किया है. और सास शकुंतला देवी की एप्लीकेशन पर जो हत्या के वक्त घर पर सो रही थीं. वह पक्षद्रोही हैं, उनके कहने पर मेरे खिलाफ 319 की कार्यवाही बिना किसी सबूत और गवाह के की गई है.

Also Read: अलीगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
डॉक्टर नताशा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डॉक्टर नताशा ने आरोप लगाया कि मेरे पति डॉक्टर नरेंद्र चौधरी और मेरे बीच कभी डिवोर्स नहीं हुआ. न सेपरेशन हुआ, न कभी अलग हुए, हम खुशहाल परिवार थे. लेकिन अब मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. डॉक्टर नताशा ने बताया कि एडीजे प्रथम कोर्ट के फैसले को लेकर हाईकोर्ट में अपील की है. उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है . मुझे पैरवी से रोकने की भी कोशिश की जा रही है. डॉक्टर नताशा ने बताया कि गभाना में मेरे नाम से करीब 10 करोड़ की कीमत की जमीन है. जो राकेश विधायक लेना चाहते थे. डॉक्टर नरेंद्र चौधरी पर दबाव डाल रहे थे. कि जमीन दे दे.

पूर्व सपा विधायक ने रचा हत्या का षड्यंत्र

डॉक्टर नताशा ने बताया कि डॉ नरेंद्र चौधरी का बहुत पैसा विधायक ठाकुर राकेश सिंह के साथ जमीनों में भी लगा था. जिसका कोई अता पता नहीं है. इस घटना को लेकर पुत्र करन चौधरी ने बताया कि मेरी दादी शकुन्तला देवी, राकेश विधायक के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रही है. पापा को रास्ते से हटाने के लिए मां पर हत्या का आरोप लगाया है. करन ने बताया कि हम विधायक ठाकुर राकेश सिंह जैसे गुंडे से लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि पूर्व सपा एमएलए ठाकुर राकेश सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें