22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाई को तैयार नहीं हुई पत्नी, पति ने जहर खा कर दे दी जान, आठ माह पहले हुआ था निकाह

सहरसा जिले की गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित बथनाहा बस्ती के वार्ड नंबर छह में रविवार को ससुराल आये एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद जहर खाकर जान दे दी. मृत युवक जम्हरा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी 22 वर्षीय मो इसराफिल रविवार को अपनी ससुराल बथनाहा बस्ती आया था. पत्नी को साथ लेकर घर चलने की बात कही थी.

पतरघट : सहरसा जिले के पतरघट की गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित बथनाहा बस्ती के वार्ड नंबर छह में रविवार को ससुराल आये एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद जहर खाकर जान दे दी. मृत युवक जम्हरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी 22 वर्षीय मो इसराफिल रविवार को अपनी ससुराल बथनाहा बस्ती आया था. पत्नी को साथ लेकर घर चलने की बात कही थी.

पत्नी को साथ लेकर घर चलने की बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उसने साथ लाये फेराडॉल जहर खा लिया. जहर खाने के बाद उसकी स्थिति खराब हो गयी. स्थिति को गंभीर होता देख ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले इसराफिल के घरवालों को सूचना दी. इसराफिल को जब तक इलाज के लिए सहरसा ले जाने का प्रयास किया जाता, वह दम तोड़ चुका था.

घटना के संबंध में मृत युवक के भाई मो इरफान ने बताया कि इसराफिल का निकाह करीब आठ माह पूर्व बथनाहा बस्ती निवासी मो रज्जाक की पुत्री सोनिया खातून से हुआ था. उन्होंने अपने भाई की हत्या कर दिये जाने की आशंका जाहिर करते पुलिस को सूचना दी, जबकि ग्रामीण मो बेचन सहित अन्य लोगों ने बताया कि लड़की के पिता मो रज्जाक बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. घर पर सोनिया खातून, मां बीबी रबिसा खातून और एक छोटा बच्चा रहता है.

इसराफिल ने शनिवार को थी पत्नी की पिटाई

मृतक की पत्नी सोनिया खातून ने बताया कि उसका शौहर मो इसराफिल शनिवार को बथनाहा आया था. उस समय हम मां-बेटी गेहूं कटनी करने खेत चले गये थे. इसी से आक्रोशित होकर उसने हमें खेत के बगल में बुलाया एवं बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया और अपने घर जम्हरा चला गया. फिर रविवार को बथनाहा पहुंच कर जम्हरा चलने की जिद करने लगा. मैं पिता के आने पर जाने की बात बतायी, तो आक्रोशित होकर उसने जेब में रखे फैराडॉल खाकर जान दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें