हाजीपुर कलेक्ट्रेट कैंपस में गुरुवार को पति व पत्नी के बीच करीब एक घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. पत्नी अपने पति का हाथ पकड़ कर उसे वापस घर चलने की जिद कर रही थी. पुत्र भी अपने पिता को घर चलने के लिए समझा रहा था. पति और पत्नी दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़े थे. दोनों की अपनी अलग-अलग दलीलें थी. अंत में पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और सभी को साथ लेकर गयी.
एक ओर जहां पत्नी का आरोप लगा रही थी कि उसका पति दो साल से घर से गायब है. घर का खर्च नहीं देते हैं, बच्चों की पढ़ाई छूट गयी है, वहीं पति का आरोप है कि उसका पत्नी व अपने बच्चों पर कोई कंट्रोल नहीं है. बेटी को हैदराबाद में पढ़ाया. बेटा एक बजे रात तक बाहर घूमता है. पत्नी का भाई अलग रहने की धमकी देता है.
पत्नी-पत्नी व पुत्र के बीच चल रहे इस फैमिली ड्रामे की वजह से कोर्ट कैंपस में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच किसी ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गयी.
Also Read: तेज प्रताप से भरण पोषण के नाम पर मिल रहे रुपये पत्नी ऐश्वर्या के लिए पर्याप्त नहीं, अदालत में लगायी गुहार
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रहने वाला एक शिक्षक पिछले दो वर्षों से अपने घर से अलग रह रहा है. शिक्षक का अपनी पत्नी के साथ कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. गुरुवार को शिक्षक हाजीपुर कोर्ट आया था. उसकी पत्नी व पुत्र को इसकी भनक लग गयी. जैसे ही शिक्षक कोर्ट कैंपस से बाहर निकला कि उसकी पत्नी ने उसे पकड़ लिया और घर चलने का दबाव बनाने लगी.
सड़क पर यह नजारा देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, पूछने पर पति-पत्नी के झगड़े की जानकारी लोगों को हुई. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस उन्हें थाना ले गयी. तलाक का मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से पुलिस ने दोनों को समझा कर छोड़ दिया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan