सरायकेला के महुलडीह गांव में जंगली हाथी ने एक को कुचला

सरायकेला वन क्षेत्र अंर्तगत महुलडीह गांव में जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति दामू सोय (55) की मौत हो गयी, जबकि प्रकाश पुर्ति (18) घायल हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, मृतक ओझा था और वह पूजा करता था. बगल के गांव से प्रकाश पुर्ति नामक युवक के साथ रात के करीब साढ़े आठ बजे अपने घर लौट रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 7:04 PM

सरायकेला : सरायकेला वन क्षेत्र अंर्तगत महुलडीह गांव में जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति दामू सोय (55) की मौत हो गयी, जबकि प्रकाश पुर्ति (18) घायल हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, मृतक ओझा था और वह पूजा करता था. बगल के गांव से प्रकाश पुर्ति नामक युवक के साथ रात के करीब साढ़े आठ बजे अपने घर लौट रहा था.

गांव पहुंचने से कुछ देर पहले ही जंगली हाथीयों ने इन दोनों पर हमला कर दिया. दामू सोय को हाथी ने सूंढ़ से उठाकर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रकाश पुर्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और घायल अवस्था में गांव पहुंचा. उसने हाथी के हमले के बारे में लोगों को जानकारी दी.

गांव में जंगली हाथी के आने की सूचना मिलते ही मशाल, पटाखा से लैस होकर ग्रामीण बाहर निकले और हाथयों को वहां से खदेड़ा. घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी. साथ ही ग्रामीणों ने किसी तरह दो जंगली हाथियों को भगाया. हाथी के हमले में मौत की सूचना वन विभाग के साथ स्थानीय थाना को भी दी गयी.

Also Read: Jharkhand By Election 2020: दुमका से लुईस मरांडी, बेरमो से योगेश्वर महतो भाजपा के उम्मीदवार घोषित

स्थानीय थाना से पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला ले आयी. यहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गयी. उधर, जंगली हाथी द्वारा महुलडीह गांव में ग्रामीण को पटककर मार देने के पश्चात वन विभाग ने अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया.

वन रक्षी ने गांव में जाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दी, ताकि लोग मृतक का आंतिम संस्कार कर सकें. हाथी के हमले में मारे जाने पर मृतक के परिजन को वन विभाग की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है. वनरक्षी ने कहा कि 3.75 लाख रुपये बाद में दिये जायेंगे.

Also Read: झारखंड में डबल मर्डर, झरिया के JMM नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version