17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ जिले के गोला में 4 दिन में जंगली हाथियों ने ली 2 लोगों की जान, दहशत में पूरा गांव

गोला : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के साड़म पंचायत अंतर्गत जयंतीबेड़ा जंगल में मंगलवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान सुलेमान अंसारी (60 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की सूचना वन विभाग को मिलने के बाद पुलिस की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

गोला : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के साड़म पंचायत अंतर्गत जयंतीबेड़ा जंगल में मंगलवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान सुलेमान अंसारी (60 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की सूचना वन विभाग को मिलने के बाद पुलिस की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वन विभाग की और से मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपये मुआवजा दिया गया. बताया जाता है कि सुलेमान अंसारी सोमवार को बैल चराने के लिए जंगल गया था. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद जंगल में उसका शव मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड जमा हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गयी है. अभी कुछ दिनों पूर्व ही 15 अगस्त को हाथी के हमले से औराडीह निवासी रमेश मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. चार दिनों में हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली है.

Also Read: Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन पर चल रहे काम पर सरकार ने दी जानकारी, इस फेज में पहुंचा ट्रायल

ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा एवं मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि झारखंड में हाथियों का कहर कोई नया नहीं है. झारखंड के जंगलों में बहुतायात में हाथी पाये जाते हैं. सूखे के मौसम में खाने की तलाश में हाथी गांवों का रूख करते हैं और ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

झारखंड के कई जिले ऐसे हैं जहां जंगली हाथी सालों भर उत्पात मचाते हैं. इससे ग्रामीणों को काफी जान-माल की क्षति उठानी पड़ती है. सोनाहातू, अनगड़ा, गोमिया, खूंटी आदि क्षेत्रों से जंगली हाथियों के उत्पाद की खबरें अक्सर मिलती रहती हैं. हालांकि वन विभाग काफी सक्रिय है और ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचने के उपाय समय-समय पर बताता रहता है.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें