सरायकेला-खरसावां में हाथियों का आतंक, जंगल में पत्ता चुनने गए एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने पटक-पटककर मार डाला
जंगल में पत्ता लाने गए एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला. मृतक की पहचान गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी निवासी भीम गोप (50) के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत गांगुडीह जंगल में पत्ता लाने गए एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला. मृतक की पहचान गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी निवासी भीम गोप (50) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार भीम गोप बुधवार को ही जंगल में पता लाने के लिए गया हुआ था. देर शाम तक जंगल से घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने काफी खोजने की. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने भीम गोप को गांगुडीह जंगल में मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद ग्रामीण इसकी सूचना वन विभाग वह चांडिल पुलिस को दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को तत्काल 50 हजार रुपये नगद व बाकी का साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजा कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर ग्राम प्रधान बनु, सिंह, वनपाल राधा रमन ठाकुर, श्यामल मार्डी, ईश्वर गोप, भजन गोप आदि उपस्थित थे.
सिमडेगा में भी हाथियों ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
जलडेगा प्रखंड के ओडगा क्षेत्र में झुंड़ से बिछड़ा एक हाथी ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया था. हाथी ने ढेलसेरा डुरिंगटोली में स्वाति सुरीन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं सारूबहार पहाड़टोली में रोतिराम मांझी व बलदेव सिंह के घर को तोड़ दिया था. रोतिराम मांझी के घर को जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचाने क्रम में घर में सो रहे उसके पुत्र देशु मांझी के पैर पर दीवार गिर गयी थी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घर के सामान दबकर बर्बाद हो गये थे. सूचना पर सभी ग्रामीण एकजुट होकर मशाल के सहारे हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण असफल रहें. घटना के बाद पीड़ित ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की थी.
Also Read: बोकारो : चतरोचट्टी बाजार में कभी नक्सलियों की होती थी धमक, अब देर रात तक रहती है चमक
हाथी भगाने के लिए बांटी गयी जूट बोरा और जला हुआ मोबिल
सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड में हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इसकी सूचना पर विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर कांग्रेसी बोलबा प्रखंड के पीडियांपोंछ पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने मौके पर वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ितों के नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया. इस दौरान हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच जूट बोरा, जला हुआ मोबिल आदि का वितरण किया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जमीर खान, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग, ठेठईटांगर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, प्रखंड सचिव प्रिंस कुमार, पीडियांपोंछ के पंचायत अध्यक्ष रोशन कुजूर, अमित टोप्पो, बेनेदिक्त कुल्लू आदि उपस्थित थे.