सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक के लियोनेल मेसी ने अब तक एक बार भी फीफा वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. चल रहे वर्ल्ड कप में मेसी और अर्जेंटीना का विश्व कप का सपना अब बचा हुआ है. आज देर रात अर्जेंटीना को सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया से भिड़ना है, जहां लुका मोड्रिक से सामना होगा. 35 वर्ष की आयु में, इसे मेसी के लिए विश्व कप जीतने का आखिरी मौका माना जा रहा है.
इससे पहले रियो डी जनेरियो में फाइनल में अर्जेंटीना को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लियोनेल मेसी ने अपनी टीम को जैसे वर्ल्ड कप जीताने का बेड़ा उठाया है. वह विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहले ही अपने दो गोल कर चुके हैं. हालांकि मेसी जानते हैं कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया का हठी कोई और प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता. अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या 35 साल की आयु होने के कारण मेसी वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे.
Also Read: FIFA World Cup: क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं लियोनेल मेसी, लग सकता है बैन, जानें कारण
सभी फुटबॉल प्रशंसकों के मन में यह एक बड़ा सवाल है कि क्या वह अपनी उम्र को देखते हुए फीफा विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को लियोनेल मेसी के भविष्य को लेकर कोई ठोस बात नहीं बतायी. लेकिन उन्होंने कहा कि जब वह खेल रहे होंगे तो उन्हें उनके साथ रहने में मजा आयेगा. 35 साल के मेसी ने टूर्नामेंट से पहले माना कि यह शायद उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा.
कोच स्कालोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ छोटा रहा है. लेकिन कुछ समय के लिए मेसी के साथ जुड़ना उन्हें काफी शानदार अनुभव देता है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सात बार के बैलन डी’ओर विजेता अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि वह खेलना जारी रखता है या नहीं लेकिन फिलहाल हम उसके होने का लुत्फ उठायेंगे. यह सबसे अच्छी चीज है जो हमारे और फुटबॉल जगत के लिए हो सकती है.