Wimbledon 2023: इगा स्वियातेक तीसरे दौर में की एंट्री, मेदवेदेव भी जीते, तीसरे दिन भी बारिश ने डाला खलल

Wimbledon Open: शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने बुधवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सीधे सेट में जीत दर्ज की जबकि पुरुष एकल में तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे.

By Sanjeet Kumar | July 6, 2023 8:19 AM
an image

Wimbledon Open: विंबलडन में लगातर तीसरे दिन बारिश के खलल के बीच नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने दूसरे दौर में जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह बना ली, जबकि रूस के तीसरे वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने जीत से शुरुआत करते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं आठवीं वरीय ग्रीस की मारिया सकारी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें यूक्रेन की मार्ता कोस्टयुक ने 0-6, 7-5, 6-2 से हराया. स्वियातेक ने स्पेन की सोरिबोस टोरमो को 6-2, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. मेदवेदेव ने इंग्लैंड के आर्थर फेरी को 7-5, 6-4, 6-3 से हराया.

स्वियातेक और मेदवेदेव ने दर्ज की जीत

शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सीधे सेट में जीत दर्ज की, जबकि पुरुष एकल में तीसरे वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. पोलैंड की स्वियातेक ने स्पेन की सारा सोरिबोस टोरमो को 6-2, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. वहीं रूस के तीसरे वरीय मेदवेदेव ने ब्रिटेन के 20 साल के आर्थर फेरी को पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

टियाफो ने चीन के यिबिंग वू को हराया

इन दोनों के अलावा अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसिस टियाफो भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे. नौवें वरीय फ्रिट्ज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी के यानिक हेंफमैन को 6-4, 2-6, 4-6, 7-5, 6-3 से हराया, जबकि टियाफो ने यिबिंग वू को सीधे सेटों में हराया. वहीं आठवीं वरीय इटली का यानिक सिनर ने अर्जेंटीना के जुआन सेरुंडोलो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

बारिश के कारण नहीं हुए दो मुकाबले

विंबलडन के तीसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला और बाहरी कोर्ट पर दो बार मुकाबलों को रोकना पड़ा. कई खिलाडियों को अब तक कोर्ट में कदम रखने का भी मौका नहीं मिला है. वहीं सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर एक पर खेलने वाले खिलाड़ी अपने दूसरे दौर के मैच खेल रहे हैं. पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी दो मुकाबलों में खलल डाला.

Also Read: IND vs WI: रिंकू सिंह को टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, BCCI को जमकर किया ट्रोल

Exit mobile version