मार्केटा वोंद्रोसोवा शनिवार को यहां महिला एकल के फाइनल में ओन्स जेब्युर को सीधे सेटों में पराजित करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतनेवाली सबसे कम रैंकिंग की और पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गयी. चेक गणराज्य की 24 वर्षीय खिलाड़ी वोंद्रोसोवा ने दोनों सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पिछले साल की उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त जेब्युर को 6-4, 6-4 से हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया.
वोंद्रोसोवा ने खिताब जीत सबको चौंकाया
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि वोंद्रोसोवा चैंपियन बनेगी. असल में वह खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ऑल इंग्लैंड क्लब में नहीं आयी थी. उनकी बायीं कलाई का ऑपरेशन हुआ था और इसलिए वह अपनी बहन के साथ लंदन घूमने के उद्देश्य से विंबलडन में खेलने के लिए आ गयी. उनका यह दौरा हालांकि यादगार बन गया और वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनकर घर लौटेगी. वोंद्रोसोवा ने मैच के बाद कहा कि मैं वास्तव में नहीं जानती कि अभी क्या हो रहा है.
History Made.
Marketa Vondrousova is the first ever unseeded #Wimbledon Ladies' Singles Champion 👏 pic.twitter.com/HSKLR0uhIY
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2023
15 July 2023 🗓️
The day unseeded Marketa Vondrousova was crowned #Wimbledon champion. pic.twitter.com/Ut3SLlkJag
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2023
जोकोविच और अल्कराज के बीच होगी टक्कर
दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच विंबलडन के फाइनल मुकाबले के लिए रविवार को मैदान में उतरेंगे, तो उनकी नजरें दिग्गज रोजर फेडरर के आठ खिताब के रिकॉर्ड पर बराबरी करने की होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज की चुनौती से पार पाना होगा. रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है. रिकॉर्ड फेडरर के नाम है, जो आठ बार इसके चैंपियन बने हैं.
Also Read: Watch: एमएस धोनी ने साउथ के फेमस एक्टर योगी बाबू के साथ की मस्ती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल