Loading election data...

झारखंड में नहीं थम रहा है डायन बिसाही का मामला, नि:संतान आरोपी ने दंपती की गला रेतकर की हत्या

खूंटी के अड़की में डायन-बिसाही के शक में रिश्तेदार ने साथियों के साथ मिलकर एक दंपती की हत्या कर दी. ये घटना 5 जनवरी की है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी नि:संतान है

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 10:46 AM

Jharkhand Crime News खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र स्थित तिरला गांव में डायन-बिसाही के शक में रिश्तेदार ने साथियों के साथ मलगू हस्सा पूर्ति (50) और उसकी पत्नी बानू नाग (45) की हत्या कर दी. घटना पांच जनवरी रात की है. पुलिस ने सोमवार की शाम में दंपती के शव बरामद किये. फिर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. हत्या का आरोपी नि:संतान है और अक्सर बीमार रहता है. उसे दंपती पर डायन-बिसाही का शक था.

परिजनों ने बताया कि पांच जनवरी को मगलू और बानू खलिहान के पास झोपड़ी में सोये हुए थे. आधी रात को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर दोनों को घसीटते हुए बाहर निकाला और कुछ दूर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी.

साथ ही दोनों की लाश वाहन से घसीट कर गांव से लगभग चार किमी दूर स्थित जंगल की खाई में फेंक दी. फिर शव को छुपाने के लिए पत्थर से ढंक दिया. अगले दिन दंपती के लापता होने पर ग्रामसभा कर खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सोमवार को उनके शव बरामद किये गये. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रथमदृष्टया डायन-बिसाही का ही मामला लग रहा है. तीन-चार आरोपियों की पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version