13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: डायन बिसाही के मामले को रोकने की कार्रवाई शुरू, पुलिस ने इन 6 ओझा-गुनी को किया चिह्नित

वर्ष 2021 में साइको थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही में हत्या की दो घटनाएं, जबकि मुरहू थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी. 19 नवंबर 2021 को साइको थाना में एक केस दर्ज हुआ था.

खूंटी जिला पुलिस ने डायन-बिसाही को लेकर होनेवाली प्रताड़ना और हत्या पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय छह ऐसे ओझा-गुनी को चिह्नित किया है, जिनकी वजह से इलाके में डायन-बिसाही के मामले बढ़ने की संभावना रहती है. इस सूची में चार्जशीटेड आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस इन लोगों पर नजर रखे हुए है. डायन-बिसाही को लेकर खतरनाक माने जानेवाले गांवों को चिह्नित कर पुलिस वहां जागरूकता अभियान भी चला रही है. खूंटी जिला में फिलहाल डायन-बिसाही से संबंधित कोई महत्वपूर्ण केस अनुसंधान के लिए लंबित नहीं है.

वर्ष 2021 में साइको थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही में हत्या की दो घटनाएं, जबकि मुरहू थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी. 19 नवंबर 2021 को साइको थाना में एक केस दर्ज हुआ था. इसके अनुसार, डायन-बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की. लेकिन ट्रायल के दौरान केस का शिकायतकर्ता और जब्ती सूची का गवाह मुकर गया. इसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को रिहा कर दिया. जबकि, हत्या से जुड़े दो अन्य केस में भी गवाहों के हॉस्टाइल हो जाने की वजह से केस में आरोपी रिहा हो गये.

खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिह्नित ओझा-गुनी :

मारंगहदा थाना क्षेत्र के कुजराम गांव निवासी राजाराम मुंडा. यह पहले से केस में आरोपी भी है. इसके अलावा जामडीह टोला निवासी मंगरा मुंडा, डोरयाडीह निवासी खुदीराम मुंडा, सायको के सपारूम निवासी सोमा मुंडा, अड़की थाना क्षेत्र के चैपी निवासी विक्की ओड़ेया और मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुड़ू निवासी रानासी पूर्ति को ओझा-गुणी के रूप में चिह्नित किया गया है.

डायन-बिसाही के मामले में खतरनाक इलाके

मुरहू : इंदपीड़ी पंचायत का गुमपुडू एवं आसपास के गांव- बुड़िमा, एतरे, साड़ीगांव, तिपिंगसरा.

साइको : कुदा पंचायत में ग्राम कुदा एवं ग्राम ओतोंगओड़ा, रायडीह एवं बाड़ीडीह.

मारंगहादा : लादुंप पंचायत अंतर्गत ग्राम रांगरोंग एवं सिरूम टोली, डोरायडीह, कातुद, बारूहातू, लोटोर.

रनिया : तांबा पंचायत अंतर्गत ग्राम गढ़सिदम एवं जयपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम रनिया.

अड़की : तिरला पंचायत अंतर्गत ग्राम तिरला व चैपी तथा हुंठ पंचायत अंतर्गत रगुदडीह एवं रूमच मौजा टोली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें