Loading election data...

अभिनेता Sonu Sood ने झारखंड की शूटर कोनिका लायक को दी राइफल, अब निगाहें Olympic में गोल्ड मेडल पर

Jharkhand News, धनबाद न्यूज (सत्या राज) : अभिनेता सोनू सूद की मदद से कोयलांचल की बेटी व शूटर कोनिका लायक का खुद की राइफल होने का सपना पूरा हो चुका है. अब कोनिका का लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. गुरूवार की रात राइफल कोनिका को मिली. राइफल पाकर कोनिका का चेहरा खुशी से दमक उठा. आपको बता दें कि दूसरों से राइफल लेकर कोनिका ने स्टेट में चार गोल्ड, सिल्वर मेडल प्राप्त किये हैं. राष्ट्रीय टीम में भी चयनित हो गयी थीं, लेकिन राइफल नहीं होने से नहीं जा पायीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 4:29 PM

Jharkhand News, धनबाद न्यूज (सत्या राज) : अभिनेता सोनू सूद की मदद से कोयलांचल की बेटी व शूटर कोनिका लायक का खुद की राइफल होने का सपना पूरा हो चुका है. अब कोनिका का लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. गुरूवार की रात राइफल कोनिका को मिली. राइफल पाकर कोनिका का चेहरा खुशी से दमक उठा. आपको बता दें कि दूसरों से राइफल लेकर कोनिका ने स्टेट में चार गोल्ड, सिल्वर मेडल प्राप्त किये हैं. राष्ट्रीय टीम में भी चयनित हो गयी थीं, लेकिन राइफल नहीं होने से नहीं जा पायीं.

कोनिका की इस परेशानी को धनबाद के रौशन, शादाब, सोनू व सौरभ ने दो फरवरी को फेसबुक पर साझा किया था. कोनिका की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हाथ बढ़ाये, लेकिन एक लाख तीस हजार की मदद हो पायी जबकि राइफल के लिए दो लाख सत्तर हजार की जरूरत थी. समाज सेवी अंकित राजगढ़िया ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर जानकारी दी. सोनू सूद ने कोनिका से 10 मार्च को बातकर राइफल देने का वादा किया. मार्च में किया वादा जून में पूरा हो गया. राइफल मिलने से कोनिका के साथ ही उसके परिवार में खुशी की लहर है. कोनिका व उसके परिवारवालों ने अभिनेता सोनू सूद एवं कोयलांचल के उन सभी मददगारों के प्रति आभार जताया है जिनके सहयोग से कोनिका का स्वंय की राइफल होने का सपना पूरा हो सका.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज और कल इन जिलों में भारी बारिश के आसार, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

कोनिका लायक ने प्रभात खबर को बताया कि 2013 में कॉलेज में उसने एनसीसी लिया था. वहीं से शूटिंग में दिलचस्पी हुई. 2014 से शूटिंग को समर्पित हो गयी. मेडल जीतने के बाद भी खुद की राइफल नहीं होने से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद भी शामिल नहीं हो सकी. खेल मंत्री समेत कई लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन मिला कोरा आश्वासन. कोनिका कहती हैं कि राइफल पाकर मैं बहुत खुश हूं. राइफल के लिए सबसे पहले आवाज प्रभात खबर ने उठायी थी. अब मैं नियमित अभ्यास करूंगी. अपने देश के लिए ओलिंपिक में जाकर गोल्ड मेडल जीतना है. मेरा दिल से सबों का आभार जिन्होंने सार्थक प्रयास कर मेरा सपना पूरा किया. मेरे हौसले को पंख लगाकर ऊंची उड़ान के लिए तैयार किया.

Also Read: झारखंड की दो युवतियों में समलैंगिक संबंध का मामला पहुंचा थाना, नाबालिग के पिता ने युवती पर लगाया ये गंभीर आरोप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version