24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार!

दिवाली नजदीक आ चुकी है और लोग इस दौरान नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन कई बार बजट के चलते लोग इस प्लानिंग को कैंसिल कर देते हैं. इस दिवाली आप बिना पैसा खर्च किए एक शानदार हैचबैक का मालिक बन सकते हैं. जानने के लिए खबर में बने रहें.

Undefined
इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार! 5

Maruti Suzuki Wagon-R: मारुति वैगन आर देश की सबसे किफायती और ज्‍यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक है. इसका मेंटेनेंस भी बहुत कम है. इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है.

Undefined
इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार! 6

वैगन आर में आपको दो इंजन ऑप्‍शन मिलते हैं. इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. कार को कंपनी सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.

Undefined
इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार! 7

वैगन आर में आपको दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टीयरिंग लॉक, चाइल्ड सिक्योरिटी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Undefined
इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार! 8

वैगन आर पर देश के लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी फाइनेंस की सुविधा देते हैं. आप ऑन रोड कीमत पर कार लोन ले सकते हैं. यदि आप इसका बेस मॉडल लेते हैं तो ये आपको ऑन रोड 6,09,984 रुपये का पड़ेगा. इस कीमत पर 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से कार लोन लेने पर आपकी किस्त हर महीने 9,814 आएगी. वहीं इंट्रेस्ट के तहत आपको 7 साल में 2,14,399 रुपये देने होंगे.

Also Read: Mahindra Thar Dhanteras Offer: मात्र 1 लाख₹ देकर घर ले जाएं महिंद्रा थार, जानें क्या है स्कीम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें