12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थ डे पार्टी में जाकर आलमारी से 5.50 लाख के जेवरात चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बेटे के दोस्त के बर्थ डे पार्टी में जाकर कपड़े बदलने के दौरान आलमारी से 5.50 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में  बेटे के दोस्त के बर्थ डे पार्टी में जाकर कपड़े बदलने के दौरान आलमारी से 5.50 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गयी महिला का नाम शुभोश्री नंदी है. वह जोड़ाबागान के निमतला घाट स्ट्रीट की रहनेवाली है. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना अंतर्गत अरविंद सरणी की है. उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर चोरी हुए गहनों को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Also Read: West Bengal : काफिला रोक चाय की दुकान में पहुंची मुख्यमंत्री, लोगों को बांटती नजर आई पकौड़े
क्या है मामला

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित महिला ने बड़तला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे का जन्मदिन मना रही थी. इसके कारण उस दिन उसने बेटे के एक दोस्त और उसकी मां को घर पर आमंत्रित किया था. आरोप है कि बर्थ डे पार्टी के दौरान उसके बेटे के दोस्त की मां शुभोश्री का कपड़ा किसी तरह गंदा हो गया. पीड़िता ने तुरंत शुभोश्री को अपने कमरे में कपड़ा बदलने के लिए भेजा.

Also Read: कोलकाता-सुंदरवन के बीच सरकारी बस सेवा बंद होने से परेशानी, बढ़ी पर्यटकों व स्थानीय लोगों की मुश्किलें
पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पीड़िता का आरोप है कि कपड़ा बदलने के दौरान उसने कमरे में आलमारी में रखे 5.50 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिये. उस समय उसे इसकी भनक नहीं लगी. कुछ दिनों बाद जब वह अपनी आलमारी से सोने के जेवरात निकालने गयी तो, गहने गायब थे. उसने बड़तला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ कर चोरी हुए गहनों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.पुलिस का कहना है कि महिला से लगातार पूछताछ जारी है लेकिन उसने गहने कहां रखे है अभी तक उसका खुलासा नहीं किया है.

Also Read: SSC SCAM : सीबीआई की जांच की गति पर फिर उठा सवाल, एसआइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें