धनबाद : गर्म ओबी की चपेट में आकर महिला झुलसी, हंगामा, दो घंटे काम ठप कराया
घायल सैरुन निशा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे अपने दोनों बच्चों के साथ इंडस्ट्री स्थित झाड़ियों में नित्य-क्रिया करने गयी थी. इसी दौरान गर्म ओबी की चपेट में आ गयी. उसके दोनों बच्चे बाल-बाल बचे. उसका पति हमीद टोटो चलाता है.
धनबाद : बीसीसीएल के धनसार कोलियरी आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट स्थित इंंडस्ट्री गोरखरपुरिया धौड़ा के पास गुरुवार की सुबह नौ बजे गर्म ओबी की चपेट में आने से सैरुन निशा (35) झुलस गयी. उसके दोनों पैर बुरी तरह झुलस गये. वहीं महिला के दो बच्चे सलमान व अरमान बाल-बाल बच गये. झुलसी महिला का इलाज जोड़ाफाटक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जनता श्रमिक संघ नेता शंकर कुमार के नेतृत्व में लगभग दो घंटे तक ओबी डंप का काम ठप करा दिया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. तब आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने घायल सैरुन निशा को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके काम आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चालू हुआ.
कैसे हुई घटना
घायल सैरुन निशा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे अपने दोनों बच्चों के साथ इंडस्ट्री स्थित झाड़ियों में नित्य-क्रिया करने गयी थी. इसी दौरान गर्म ओबी की चपेट में आ गयी. उसके दोनों बच्चे बाल-बाल बचे. उसका पति हमीद टोटो चलाता है. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के परियोजना पदाधिकारी से बात कर घायल महिला का समुचित इलाज कराने व आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिला को मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
Also Read: धनबाद : टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इस मौसम पहली बार चार डिग्री गिरा अधिकतम तापमान