Bareilly News: ‘साहब! बहुत परेशान हूं, आत्महत्या कर लूंगी’, एसएसपी से महिला ने ऐसा क्यों कहा?

Bareilly News: बरेली में एक महिला ने एसएसपी से पति की शिकायत की. महिला ने पति के ऊपर दूसरी लड़की को भगाने और जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह बहुत परेशान है. अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 11:10 AM

Bareilly News: एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने कहा कि साहब, अब मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. नाबालिग होने पर ही 2011 में जबरन विवाह किया गया और बाद में पति एक और किशोरी को लेकर फरार हो गया. अब पति बदनाम करने का प्रयास कर रहा है. वह लगातार आप्रकृतिक संबंध बना रहा है. सुभाषनगर पुलिस ने भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इस पर एसएसपी ने पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया है.

माता-पिता नहीं थे शादी से खुश

बरेली शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक ने 2011 में उसके साथ बहला फुसलाकर जबरन शादी की थी. जबकि वह उस समय 16 साल की थी. पीड़िता के मुताबिक, माता पिता भी शादी से खुश नहीं थे. परिवार शादी में शामिल नहीं हुआ था. इसकी वजह से आरोपी पति समेत ससुर, सास, जेठ, जेठानी प्रताड़ित करते रहे. शादी के बाद उसने एक बेटे को भी जन्म दिया. आरोप है कि शादी के बाद उसका पति एक और नाबालिग लड़की को भगाकर ले जा चुका है. कई महिलाओं से अवैध संबंध भी है.

Also Read: Bareilly News: एक दिन की थानेदार बिटिया से जिसने की अभद्रता, उसको सपा ने बना दिया जिलाध्यक्ष
पति दे रहा जान से मारने की धमकी

पीड़िता के मुताबिक, पति उसे लगातार बदनाम करने की भी कोशिश कर रहा है.10 जनवरी को आरोपी पति ने मारपीट की और आप्रकृतिक संबंध बनाये. इसके बाद किसी तरह बच कर सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब आरोपी पति जान से मारने की धमकी दे रहा है और मर्जी के बिना जबरदस्ती संबंध बना रहा है.

Also Read: बरेली के डीएम को इस वजह से चुनाव आयोग ने पद से हटाया, शिवाकांत द्विवेदी बने नये डीएम
आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है- पीड़िता

पीड़िता ने कहा कि उसके पास अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सुभाषनगर पुलिस को मामले में जांच के आदेश देते हुये पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version