Kanpur News: कानपुर के ककवन कस्बे में एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों ने एक युवक को शोहदा बताकर पीट दिया और वीडियो बना ली. इस पर युवक ने कहा कि मेरा गलत ढंग से वीडियो बनाया गया है. अब मैं जान दे दूंगा.
ककवन कस्बे में एक 18 वर्षीय युवक की लोगों ने महिलाओं ओर युवतियों से छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. इस पर महिला सिपाहियों ने युवक की पकड़कर धुनाई कर दी. घबराया हुआ युवक भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाने लगा, जिस पर उसे शख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
वहीं, देर शाम को आरोपित युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो में उसने कहा कि वह नाईं की दुकान में बैठा था, तभी सादे कपड़ों में आई महिला सिपाहियों ने उसपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उसे अपने साथ डायल 112 की गाड़ी से नहर पर ले गईं. वहां पर मारपीट करते हुए गलत मुकदमा लिखने की धमकी दी.
Also Read: जल्दबाजी में फ्रूट ड्रिंक पीना हो सकता है जानलेवा, कानपुर में एक्सपायरी Fruit drink की 3600 बोतलें बरामद
घटना के कुछ ही देर बाद युवक ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवक ने कहा कि पुलिस ने मुझे बेवजह पीटा है. मैंने उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की. इसलिए मैं अब जान देने जा रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार पांच महिला सिपाही हैं, जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की.
सीओ ककवन राजेश कुमार ने इस मामले पर बताया कि युवक ने महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उसे थप्पड़ मारा गया. उन्होंने कहा कि अगर युवक को कोई शिकायत है तो वह बड़े अधिकारियों से शिकायत करके मामले की जांच करवा सकता है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर