Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थाना क्षेत्र की पपीते वाली गली निवासी शिफा ने अपने पिता, माता और भाई पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि एक महीने पहले बाकरगंज निवासी शाजेब से लव मैरिज (प्रेम विवाह) किया था. इससे परिजन काफी खफा थे. मगर, उनको मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने. शिफा ने परिजनों पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में माता, पिता और भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित शिफा जेई ने आरोप लगाया कि मां तरन्नुम, मुंह बोले भाई जुनैद ने घर में घुसते ही मोबाइल छीन लिया. इसके बाद कमरा बंद कर दोबारा मारपीट की थी. शिफा के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने की नियत से आग लगाने की कोशिश की. शिफा की चीख पुकार से मोहल्ले और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. इसके बाद शिफा अपने मायके से किसी तरह जान बचाकर सीधे किला थाना पहुंची. उसके किला पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद शिफा की तहरीर पर पुलिस ने पिता तस्लीम, मां तरन्नुम और भाई जुनैद के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है.
Also Read: बरेली में खेत बना अखाड़ा, गाय के झुंड को लेकर फायरिंग, कई घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
शिफा ने बताया की वह बालिग है. उसने 15 मई को अपनी मर्जी से बाकरगंज के फर्नीचार का काम करने वाले शाजेब के साथ शादी की. इससे माता-पिता नाराज थे. उसने और उसके पति ने मायके वालों को काफी मनाने का प्रयास किया. मायके वालों ने शुरू में अपनाने का नाटक किया. छह जून को उनके पिता तस्लीम बेटी को थाने से अपनी सुपुर्दगी में लिखवाकर अपने घर ले आए. घर में घुसते ही दरवाजा बंद कर बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली