24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, आक्रोशितों ने रामगढ़-रांची मार्ग घंटों किया जाम

रामगढ़ कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. इससे नाराज लोगों ने रामगढ़-रांची मार्ग को घंटों जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

Jharkhand News: रामगढ़ कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार प्रियंका नामक एक महिला की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने रामगढ़-रांची मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

क्या है मामला

मृतका प्रियंका पति गौतम करमाली का पटेल चौक पर ईवी न्यू एंड रिफॉर्म्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम प्रतिष्ठान का मंगलवार को उद्घाटन होना था. प्रतिष्ठान का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी करने वाले थे. शोरूम के उद्घाटन के लिए पटेल चौक की ओर जा रही प्रियंका को हाईवा ने पीछे से अपने चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा स्कूटी पर बैठी महिला के ऊपर से पार कर गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं,  स्कूटी पर बैठे एक युवक को भी गंभीर चोट लगी है. जिसे सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतका पूर्व में कई मीडिया संस्था में काम कर चुकी है तथा भुरकुंडा के धर्मनाथ राम की पुत्री है.

रामगढ़-रांची मार्ग घंटों जाम

वहीं, स्कूटी को कुचलकर भाग रहे हाइवा ट्रक को लोगों ने पीछा कर रामगढ़ कॉलेज के पीछे की तरफ पकड़ा. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद आक्रोशितों ने रामगढ़-रांची मार्ग को जाम कर दिया. घटना की खबर मिलते ही रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर रजक,रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार, रामगढ़ ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त की स्कूटी को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया तथा शव को सदर अस्पताल भेजा.

Also Read: रामगढ़ के सुकरीगढ़ा गांव में आभूषण कारीगरों से मिले रवांडा और माली में भारत के उच्चायुक्त और राजदूत

पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद हटा जाम

सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों ने शव के साथ दोपहर तीन बजे तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा. जाम स्थल पर पहुंच कर सीओ सुधीर कुमार एवं एसडीपीओ किशाेर कुमार रजक ने लोगों से बात करते हुए मृतक के परिवार को सरकारी सहायता नियमानुसार देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त कर दिया गया.

नो एंट्री के समय हाइवा चलना जांच का विषय

सुबह नौ बजे के बाद शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहती है, लेकिन नो एंट्री के समय में भी माल लदे एवं खाली मालवाहक वाहनों का धड़ल्ले से चलना जारी है. मालवाहक भारी वाहन का बेरोक-टोक शहर में प्रवेश कर बरकाकाना की ओर जाने का सिलसिला जारी है. कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा इसका विरोध किया गया, लेकिन यातायात पुलिस द्वारा इस पर रोक नहीं लगायी गयी. यातायात पुलिस का कार्य केवल दो पहिया वाहनों की जांच और जुर्माना करना रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें