Gorakhpur: पति की पिटाई से महिला की मौत, जुड़वा बच्चों की भी गर्भ में गई जान

गोरखपुर में एक पति ने अपने ही पत्नी को इतना निर्दयता से पीटा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पत्नी के गर्भ में पल रहे 8 महीने के दो जुड़वा बच्चों की भी मौत हो गई.

By Sandeep kumar | April 16, 2023 2:51 PM
an image

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पति ने अपने ही पत्नी को इतना निर्दयता से पीटा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पत्नी के गर्भ में पल रहे 8 महीने के दो जुड़वा बच्चों की भी मौत हो गई. पहले पति ने पत्नी का बाल पकड़कर उसे पीटता रहा, जब पति का मन नहीं भरा तो घर में रखे डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान सिर पर डंडा लगने से पत्नी की हालत खराब हुई, जहां उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की सिर और पेट में चोट लगने की वजह से मौत हो गई.

पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी

आपको बता दें कि यह मामला गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के छपरा गांव का है. जहां पति-पत्नी में कहासुनी को लेकर विवाद हुआ. रेनू की शादी 2022 में गगहा क्षेत्र के छपरा निवासी कपिल देव से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद रेनू गर्भवती हो गई. इसी साल जनवरी में उसका पति कामकाज के संबंध में बाहर चला गया, लेकिन 10 अप्रैल की रात जब वह घर आया तो पति-पत्नी में कहासुनी हुई और कपिल ने अपनी पत्नी रेनू को बहुत मारा पीटा, जिससे उसको चोट आ गई.

पति संग दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं पूरी घटना के बाद रेनू को घायल होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में पता चला सिर और पेट पर चोट लगने की वजह से रेनू की मौत हुई है. घटना के बाद रेनू के पिता राम आधार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का उसके पति कपिल ने डंडे से मारा पीटा, जिसके बाद उसे गंभीर चोटे आई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, गगहा थाने के एसओ सूरज सिंह ने बताया एफआईआर दर्ज कर पति संग दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Also Read: UP News : आगरा में एक साथ मिले 25 कोरोना संक्रमित , गोरखपुर में 24 घंटे में जांच के आदेश का नहीं हो रहा पालन

Exit mobile version