चौपारण के केंदुआ मोड के पास सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बाल-बाल बचा बेटा, विरोध में मुख्य मार्ग जाम
jharkhand news: हजारीबाग के चौपारण NH-2 स्थित केंदुआ मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बच गया. इस हादसे के विरोध में लोगों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा.
Jharkhand news: हजारीबाग जिले के चौपारण NH-2 पर केंदुआ मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार मीना देवी (35 वर्ष) पति परमेश्वर यादव उर्फ माली यादव की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी चला रहा मृतिक का बेटा बाल-बाल बच गया. इस घटना के विरोध में लोगों ने घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया कि मीना देवी अपने बेटे के साथ स्कूटी से चौपारण बाजार से घर तिलैया लौट रही थी. इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा इस हादसे में बाल-बाल बच गया.
जाम से गाड़ियों की लगी लंबी लाइन
इस घटना के बाद मृतक के परिजन समेत स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की काम कर रही कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर सड़ जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. देखते ही देखते काफी लोग सड़क पर उतर गये और सड़क निर्माण में लगी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Also Read: जेपी सेंट्रल जेल के अंदर मोबाइल ले जाते कक्षपाल गिरफ्तार, जानें कैसे छुपाकर ले जा रहे थे फोन
सड़क किनारे गड्ढे होने से रास्ता हुआ संकीर्ण
लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के काम में लगी कंपनी द्वारा सड़क किनारे गड्ढा करके छोड़ दिया है. इसके कारण सड़क संकीर्ण हो गया है, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद कोई इस दिशा में पहल नहीं करता है. इधर, मुख्य सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने की कोशिश करते दिखे.
लोगों का आरोप
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी की गलती का खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोग हो रहे हैं. हर दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क किनारे गड्ढा करने से सड़क संकीर्ण हो गया है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होता है. वहीं, ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सड़क निर्माण में लगी कंपनी द्वारा मुआवजे देने की मांग की है.
Posted By: Samir Ranjan.