Loading election data...

ओडिशा में श्रमिक विशेष ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

तेलंगाना (Telangana) से विशेष श्रमिक ट्रेन (Shamik train) से ओडिशा (Odisha) लौट रही 19 वर्षीय एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) को नियंत्रण में करने के लिए लगाए गए बंद की वजह से वह तेलंगाना में फंस गई थी. पूर्वी तटीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि महिला की पहचान बोलांगीर की थोडीबहल की रहने वाली मीना कुम्भार के रूप में हुई है. वह तेलंगाना के लिंगमपल्ली से बोलांगीर जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार थी. महिला ने सुबह में दर्द की शिकायत की.

By Agency | June 5, 2020 2:45 PM
an image

भुवनेश्वर­: तेलंगाना से विशेष श्रमिक ट्रेन से ओडिशा लौट रही 19 वर्षीय एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लगाए गए बंद की वजह से वह तेलंगाना में फंस गई थी. पूर्वी तटीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि महिला की पहचान बोलांगीर की थोडीबहल की रहने वाली मीना कुम्भार के रूप में हुई है. वह तेलंगाना के लिंगमपल्ली से बोलांगीर जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार थी. महिला ने सुबह में दर्द की शिकायत की.

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के टिटलागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. भाषा के मुताबिक टिटलागढ़ के डॉक्टर ने महिला और बच्चे की जांच की और दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद बोलांगीर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों की सलाह पर दोनों को टिटलागढ़ के अस्पताल में भेजा गया. ओडिशा में श्रमिक ट्रेन में तीन बच्चों का अब तक जन्म हुआ है. वहीं इस ट्रेन की सेवा शुरू होने के बाद से देश भर में अब तक इन ट्रेनों में 37 बच्चों का जन्म हो चुका है.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version