18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के सुंडमारा नदी की रेत में दबा मिला महिला का सिर और हाथ, पुलिस ने किया जब्त

गोड्डा जिले के देवदांड थाना क्षेत्र के सुंडमारा नदी की रेत में दबा एक अज्ञात महिला का सर और दांया हाथ पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, एक दिन पहले महिला की सिरकटी लाश बरामद किया गया था. शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

गोड्डा जिले के पोडैयाहाट प्रखंड के देवदांड थाना क्षेत्र के सुंडमारा नदी की रेत से दबी अज्ञात महिला के सिर कटी लाश मिलने के बाद दूसरे दिन पुलिस ने सर व दांया हाथ भी बरामद कर लिया है. नदी के बालू में गडी महिला के सिर और हाथ को बरामद को पिछले दिन जिस स्थान से धड बरामद किया गया था. महज बीस मीटर की दूरी से बरामद किया गया है. डॉग स्क्वायड के सहयोग से पुलिस ने सिर व हाथ बरामद किया है.

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मंगलवार को नदी से बरामद धड व सिर को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया. जिला प्रशासन के साथ एसपी के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की की उपस्थति में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ ताराशंकर झा, डॉ राजेंद्र प्रसाद भगत एवं डॉ अंकिता ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की बीडीओ रिकार्डिंग कर प्रशासन ने फुटेज भी सुरक्षित रख लिया है. शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में ही सुरक्षार्थ रखा गया है. इस दौरान एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह , देवदांड के प्रभारी थानेदार सूरज कुमार, पोडैयाहाट इंस्पेक्टर विनेश लाल, एसआई कृष्णा सिंह आदि मौजुद थे.

चेहरे को धारदार हथियार से गोद डाला गया

शव को देखने के बाद स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी पुलिस को मिल रही थी कि चेहरे को धारदार हथियार से गोदा गया है. पुलिस के अनुसार महिला के दायें हाथ को काटने के पीछे गोदना का निशान था, जिससे उसकी पहचान हो रही थी. गोदना के निशान पर धारदार हथियार चलाकर काटा गया है.

दुमका से मंगाया गया था डॉग स्क्वायड

सोमवार की देर शाम एसपी के निर्देश पर दुमका से डॉग मंगाया गया था. डॉग की निशानदेही पर ही पुलिस ने महिला के सिर व हाथ को बरामद किया है. बीती रात देवदांड थाना की पुलिस मामले को लेकर व्यस्त रही. मंगलवार की सुबह महिला का सिर व हाथ बरामद किया जा सका.

महिला के शव की शिनाख्त कर पाना पुलिस के लिये चुनौती

महिला के शव की पहचान करना पुलिस के लिये अब चुनौती बन गयी है. इसके पीछे इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे ने महिला के सभी पहचान मिटाने का हर संभव प्रयास किया है. चेहरा सहित शरीर के अंग व अन्य निशान को भी मिटा दिया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा शव की पहचान को लेकर लगातार आस पास के सभी थाना क्षेत्र में संपर्क कर जानकारी का प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता से काम कर रही है.

Also Read: बोकारो के धनघरी में मलबा हटाने पहुंची रेलवे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, ग्रामीणों ने किया विरोध

सिर व हाथ मंगलवार को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. एक दिन पहले धड बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस सभी थाना क्षेत्र से संपर्क कर महिला की शिनाख्त हो पाये इसको लेकर छानबीन कर रही है. पुलिस हर एक बिंदुओं पर पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. जांच का दायरा बढ़ा दी गयी है. मोबाईल लोकेशन एवं गांव के आस पास के लोगों को भी ट्रेस करने में लगी है.

– आनंद मोहन सिंह , एसडीपीओ गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें