Loading election data...

Loan App के लिंक को क्लिक करके फंस गयी महिला, अश्लील तस्वीरें Viral करने की दी जा रही है धमकी

West Bengal Crime News: जून महीने में उनके मोबाइल फोन में एक अनजान नंबर से लिंक आया था. अनजाने में उसने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में सात हजार रुपये जमा हो गये. इसके बाद उसे एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें उसे सात हजार रुपये ऋण देने की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 6:13 PM

West Bengal Crime News: लोन ऐप (Loan App) की मदद से सात हजार रुपये का ऋण लेकर इसके बदले 14 हजार रुपये चुकाने के बावजूद एक महिला को लगातार धमकियां मिल रही हैं. घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी है. इसके बावजूद महिला को लगातार फोन कर उससे 24 हजार रुपये और चुकाने संबंधी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि रुपये नहीं चुकाने पर आरोपी उसकी अश्लील तस्वीरें परिचितों को भेजने की धमकी दे रहा है.

  • हरिदेवपुर इलाके की घटना, पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

  • महिला का आरोप, सात हजार रुपये लेकर चुकाये 14 हजार, अब मांग रहा 24000

  • पीड़िता का आरोप : पुलिस को कहने के बावजूद ऋण देने वाले कर रहे फोन

क्या है मामला

पीड़िता ने बताया कि जून महीने में उनके मोबाइल फोन में एक अनजान नंबर से लिंक आया था. अनजाने में उसने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में सात हजार रुपये जमा हो गये. इसके बाद उसे एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें उसे सात हजार रुपये ऋण देने की जानकारी दी गयी. पीड़िता ने कहा कि उसे रुपये की जरूरत नहीं है. इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसे एक और लिंक भेजा जा रहा है. उस पर क्लिक कर भेजे गये रुपये लौटा दें. पीड़िता का कहना है कि उसके मोबाइल पर आये दूसरे लिंक पर क्लिक कर अकाउंट में आये सात हजार रुपये को उसने लौटा दिये.

Also Read: बंगाल में फिर मिला हथियारों का जखीरा, एक ही घर से एके47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार जब्त
शुरू हुआ ब्लैकमेल करने का सिलसिला

पीड़िता का आरोप है कि सात हजार रुपये लौटाने के एक सप्ताह बाद उसे दोबारा फोन आया और लोन के रुपये दिये जाने की बात कह कर उससे मूल धन और ब्याज मिलाकर कुल 24 हजार रुपये देने को कहा. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसने और 14 हजार रुपये उसी लिंक पर क्लिक कर लौटाये. इसके बावजूद उससे और रुपये मांगे जा रहे हैं. रुपये नहीं देने पर उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील तस्वीर बनाकर परिचितों को भेजने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी उसे धमकियां मिल रही हैं.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा का कहना है कि स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version