West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मामूली विवाद में एक महिला ने परिवार के चार लोगों (जेठानी, सास, जेठ और जेठ की 13 साल की बेटी) को मौत के घाट उतार दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हावड़ा मैदान क्षेत्र के हावड़ा थाना अंतर्गत एमसी घोष लेन इलाके में हुई. मृतकों के नाम माधवी घोष (56), देवाशीष घोष (36), रेखा घोष (30) और त्रिशा घोष (13) हैं.
इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और चार लोगों को मौत के घाट उतारने की आरोपी बहू पूर्णिमा घोष को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी का पति देवराज घोष फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Also Read: West Bengal Crime News: घर से बुलाकर ले गए युवक को कुदाल से काट डाला, हत्या के बाद से इलाके में तनाव
मध्य हावड़ा के एमसी घोष लेन में शिशिर घोष का दो मंजिला मकान है. मकान की पहली मंजिल पर मकान मालिक श्री घोष अपने छोटे बेटे देवराज, बहू पूर्णिमा और पोते के साथ रहते थे. निचले तल पर श्री घोष की पत्नी माधवी घोष अपने बड़े बेटे देवाशीष, बहू रेखा और पोती के साथ रहती थीं. दोनों भाइयों और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. आये दिन पारिवारिक झगड़े होते रहते थे.
बुधवार की रात करीब 11 बजे जेठानी और देवरानी के बीच बहस हो गयी. बताया जा रहा है कि राखी पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण पूजा किसके घर होगी को लेकर विवाद छिड़ गया. बाद में बाथरूम से पानी गिरने को लेकर दोनों उलझ पड़ीं. नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. इसी बीच, छोटी बहू तैश में आकर अपने कमरे से कटारी लेकर आ गयी.
पूर्णिमा ने सबसे पहले जेठानी, फिर जेठ और इसके बाद सास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह सब देखकर जेठ की बेटी त्रिशा डंडा लेकर चाची को मारने आयी, तो पूर्णिमा ने उसे मार डाला. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर के अंदर आ गये. पड़ोसियों को देख पूर्णिमा भड़क गयी. एक-एक कर सब पर हमला करने लगी. खबर मिलते ही एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों की हत्या में आरोपी के पति की क्या भूमिका है, अभी तक स्पष्ट नहीं है. वह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया है कि वह गुस्से में अपना आपा खो बैठती है.
पुलिस ने बताया कि पूर्णिमा 6-7 तरह की दवाईयां लेती है. यह दवाईयां किस बीमारी की हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. हत्या की वजह सिर्फ पारिवारिक अशांति है. बुधवार की रात को भी झगड़ा हुआ था और इसी दौरान उसने आपा खो दिया और कटारी से अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी.
रिपोर्ट- कुंदन झा, हावड़ा