गोरखपुर: महिला ने वीडियो कॉल पर युवक का बनाया अश्लील वीडियो, FIR की धमकी देकर वसूले 65 हजार रुपए, जानें मामला

गोरखपुर में एक युवती ने वीडियो कॉल किया. खुद वह न्यूड थी. अपनी बातों में उलझाकर युवक को भी न्यूड कराकर वीडियो बना लिया. फिर उससे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी. अब पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 3:40 PM

Gorakhpur: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रानी बाग में रहने वाले एक युवक के साथ सेक्सटार्शन का मामला सामने आया है. युवती ने वीडियो कॉल कर युवक की निजी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसे 65000 ले लिए. पहले तो युवती ने धमकी देकर युवक से 45000 रुपए अपने खाते में मंगवाया. फिर अपने सहयोगी साथी से एक दिन बाद खुद को पुलिसकर्मी बात कर मुकदमा खत्म करने के लिए 20 हजार रुपए और ऐठ लिए.

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित युवक ने महिला समेत 3 के विरुद्ध जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित युवक द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि कुछ दिन पहले प्रिया नाम की एक युवती ने व्हाट्सएप कॉल किया. परिचय पूछने के बाद उसने वीडियो कॉल किया. जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो युवती न्यूड थी. इसके बाद युवती ने अपनी बातों से युवक को उलझा दिया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली.

इसके बाद युवती ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो को वायरल करने की नाम पर रुपए मांगने लगी. जब युवक ने पैसा देने से मना कर दिया तब यूपी में अपनी सहयोगी से फोन करवाया अनजान नंबर से पीड़ित युवक के पास फोन आया बात करने वाला खुद को पुलिसकर्मी बात कर इस मामले में मुकदमा दर्ज होने की बात बताई. उसने वीडियो डिलीट करने के लिए एक यूट्यूब का नंबर दिया उसने इसके लिए 45000 रुपए वसूले.

जिसके दूसरे दिन फर्जी पुलिस वाले ने दोबारा पीड़ित युवक को फोन किया और उसे मुकदमा दर्ज होने की जानकारी देते हुए मामला खत्म करने के लिए अपने खाते में 20000 रुपए मंगा लिए. इसके बाद से युवक ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी और उसके बाद उन लोगों ने रामगढ़ताल थाने में युवती और उसकी साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वही इस मामले में रामगढ़ ताल थानेदार का कहना है कि इस मामले में पीड़ित की ताबीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी.

बताते चले पिछली 2 वर्षों में एक से 150 से ज्यादा लोग सेक्सटार्शन के शिकार हो चुके हैं. जिसमें कई महिला और पुरुष शामिल है. वही इस मामले में एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि यह एक गिरोह है. जो वीडियो कॉल करता है रिकॉर्ड वीडियो दिखाकर पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो बनाता है और फिर उन्हें डरा कर पैसों की वसूली करता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से अगर वीडियो कॉल आता है तो उसे पर बात ना करें.

सेक्सटार्शन एक तरह का साइबर अपराध है. जिसके शिकार आम आदमी ही जाते हैं. इसमें वीडियो कॉल या वेबकैम के जरिए किसी की निजी गतिविधियों या तस्वीर को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया जाता है. इसके बाद साइबर अपराधी पीड़ित को उनके फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए रुपए की मांग करते हैं.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

https://www.youtube.com/watch?v=qtRYNUTelfg

Next Article

Exit mobile version