बरेली: महिला को कानूनी मदद के नाम पर घर बुलाया, अब दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

बरेली में एक महिला को युवक ने कानूनी मदद देने के नाम पर घर में बुलाया फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर दिया. इसके साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली. जिसके बाद महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 6:34 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो बना ली. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा महिला के साथ अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा. जिसके चलते महिला ने एसएसपी को दर्द सुनाया. एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

कानूनी मदद के बहाने महिला को घर बुलाया

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला तालाब जगतपुर निवासी आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है. मगर, उसका पति से विवाद चल रहा है. जिसके चलते पति मुंबई चला गया. यह जानकारी आरोपी आजम को हुई. उसने फोन पर बोला कि मुझे पता है कि आपका पति से विवाद चल रहा है. मगर, मैं तुम्हारी कानूनी मदद करूंगा. आप थाने के चक्कर मत लगाओ. उसने रोड पर मिलने को बुलाया. वहां उसने अपना एक मोबाइल दिया और कहा कि यह फोन ले जाओ. इस पर ही बात करूंगा.

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया

इसके बाद 25 मई को दोपहर 1:30 बजे फोन कर आरोपी ने रोड पर बुलाया और वह अपने घर ले गया. वहां कोई नहीं था. इसलिए घर लौटने लगी. मगर, आरोपी ने कहां रुक जाओ, कुछ देर में परिवार वाले आते होंगे. वह बाजार गए हैं. उसने जिद कर जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी. इससे बेहोश हो गई. कोल्ड ड्रिंक के नशीला पदार्थ था. इससे वह बेहोश होकर बेड पर ही लेट गई. आरोपी ने दो बार दुष्कर्म किया.

आरोपी ने पीड़िता को मारने की दी धमकी

इसके साथ ही अश्लील वीडियो बना ली. जब होश में आई, तो पुलिस में शिकायत करने की बात कही. मगर, आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. इससे वह घबरा गई. उसने फोन भी वापस कर दिया. मगर, वह मोबाइल पर कॉल कर दोबारा बुलाने लगा. उसके नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 328 और 506 में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में थाने के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version