आगरा. आगरा निवासी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. ठग ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर उसे फोन किया और एक मामले में एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी. ड्रग्स की तस्करी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करनी की धमकी से महिला घबरा गयी. घबराकर वह लाखों रुपए दे बैठी. मामला समझ में आने के बाद महिला ने पुलिस आयुक्त को पूरी बात बतायी. साइबर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आगरा के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके पति कारोबारी हैं. वह ऑनलाइन सामान मंगवाया करती थी. ऐसे में 11 अप्रैल को उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा है. आपने जो सामान मंगाया था,उसमे ड्रग्स निकला है. कॉल पर जो व्यक्ति था उसने कहा कि इस मामले में तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्दी तुम्हारी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
युवती ने कहा कि वह इस बात पर काफी डर गई. उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह सब कुछ गलत है. मगर अधिकारी बने साइबर ठग ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कहा कि अगर तुम चाहो तो पैसे देकर यह मामला सुलझ सकता है. युवती तैयार हो गई. और धीरे-धीरे कर युवती से करीब 22 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद भी साइबर ठग और पैसे मांगने लगा तो युवती को शक हुआ, उसने ₹22 लाख रुपए के बाद पैसे नहीं दिए और अपने साथ हुई ठगी की शिकायत आगरा के पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए.