न्यू मार्केट के होटल के कमरे में महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा

पश्चिम बंगाल के मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट में एक होटल में बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.गुरुवार को तीनों को स्थानीय बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 6:31 PM

पश्चिम बंगाल के मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट में एक होटल में बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद रसेल शेख (37), मोहम्मद कैजर चौधरी (36) और मोहम्मद अब्दुल्लाह अल मिजान (37) बताये गये हैं. तीनों बांग्लादेशी नागरिक हैं. कुछ ही दिन पहले काम के सिलसिले में कोलकाता आये थे. दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने इसकी शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी थी.

Also Read: ईडी का आरोप प्राइवेट फार्मासिस्ट व लॉ कॉलेज की अनुमति के बदले पार्थ के पास जाते थे पैसे
आवश्यक काम का हवाला देकर महिला को कमरे में बुलाकर झपट पड़े तीनों

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बुधवार रात को पीड़िता शिकायत लेकर न्यू मार्केट थाने में पहुंची थी. उसने पुलिसकर्मियों को शिकायत में बताया कि न्यू मार्केट इलाके में स्थित एक होटल में ठहरे तीन बांग्लादेशी नागरिकों ने आवश्यक काम का हवाला देकर उन्हें कमरे में बातचीत करने के लिए बुलाया था. जब वह बुधवार शाम को होटल के कमरे में पहुंची तो वहां तीनों उसपर झपट पड़े. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह से वहां से भागकर वह थाने में पहुंची है. होटल कर्मियों ने तीनों आरोपियों को पकड़ रखा है.

Also Read: ईडी का आरोप प्राइवेट फार्मासिस्ट व लॉ कॉलेज की अनुमति के बदले पार्थ के पास जाते थे पैसे
तुरंत कार्रवाई कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा

इस जानकारी के बाद न्यू मार्केट थाने की पुलिस उस होटल में पहुंची और तीनों आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को तीनों को स्थानीय बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. आरोपियों के साथ और भी कोई था या नहीं, इस बारे में भी तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं महिला का स्थिति स्वाभाविक होने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी .

Also Read: बंगाल : दो अलग जगहों पर लगी आग, सिविक वालंटियर की मौत, वृद्धा झुलसी

रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता

Next Article

Exit mobile version