Loading election data...

Agra News: दुबई से वापस लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, दो बेटियां भी मिलीं संक्रमित

बीते रविवार को मथुरा में 7 कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इनमें एक बच्चा आयरलैंड से अपने परिजनों के साथ घूम कर वापस आया था. वहीं सोमवार को आगरा में भी 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 12:24 AM

Agra News: जिले में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता हुए नजर आ रहा है. जिले में दुबई से वापस आई एक महिला और उसकी दो बेटियां कोरोना संक्रमित मिली. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम महिला के दयालबाग स्थित निवास पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही महिला अपनी बेटियों के साथ लखनऊ जा चुकी थीं. वहीं, आगरा में सोमवार को स्पेन से लौटे युवक के पॉजिटिव मिलने सहित कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 है.

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आगरा जिले में भी अब कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आगरा के आसपास के जिलों की बात की जाए तो बीते रविवार को मथुरा में 7 कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इनमें एक बच्चा आयरलैंड से अपने परिजनों के साथ घूम कर वापस आया था. वहीं सोमवार को आगरा में भी 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Mathura News: मथुरा में मिले चार नए कोरोना मरीज, आयरलैंड से लौटा सात साल का बच्चा भी संक्रमित

सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दुबई से 35 साल की एक महिला अपनी 11 और 6 साल की बेटियों के साथ 17 दिसंबर को जयपुर पहुंची थी. यहां पर उनके सैंपल लिए गए. दो दिन जयपुर में रुकने के बाद महिला आगरा में अपनी मां के पास दयालबाग स्थित निवास पर आई.

Also Read: Agra News: आगरा को IT पार्क का गिफ्ट जल्द, ताजनगरी समेत 7 शहरों में फास्ट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत

महिला और उसकी बेटियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जयपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को दयालबाग स्थित महिला की मां के घर पर भेजा गया. लेकिन महिला की मां ने बताया कि वह अपनी बेटियों के साथ लखनऊ स्थित अपनी ससुराल चली गई, जिसके बाद महिला से फोन द्वारा संपर्क किया गया. इस पर महिला ने बताया कि उन्हें कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.

दयालबाग स्थित जिस अपार्टमेंट में महिला रुकी थी, वहां के आसपास के सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही जो लोग महिला के संपर्क में रहे, उनकी भी जांच की जा रही है.

Also Read: आगरा में सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छत से कूदकर सिक्योरिटी गार्ड ने बचाई जान

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आगरा के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाला एक युवक जो कि स्पेन से वापस लौटा है, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं. आगरा में अगर सक्रिय कोरोना मामलों की बात की जाए तो उनकी संख्या 10 हो गई है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version