यह कैसी व्यवस्था: लेडी लॉयल में अल्ट्रासाउंड के लिए लाइन में लगी महिला हुई बेहोश, वार्ड में बंद मिले कूलर-पंखे

UP News: जिला महिला अस्पताल के 100 सैया अस्पताल में प्रथम तल पर स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर महिलाओं की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. इस दौरान अल्ट्रासाउंड कराने आई पूजा को लाइन में खड़े होने के चलते चक्कर खाकर बेहोश हो गई.

By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2023 8:11 PM

आगरा. यूपी के आगरा स्थित लेडी लॉयल में हर तरफ अवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. जिस अस्पताल में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचती हैं. उन्हें काफी देर तक जिला महिला अस्पताल में व्याप्त परेशानियों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं महिलाओं के वार्ड में पंखे और कूलर नहीं चल रहे हैं तो कहीं अल्ट्रासाउंड के लिए महिलाएं घंटे इंतजार करने को मजबूर हैं. जिला महिला अस्पताल में कुछ इस तरह की तस्वीरें सामने आई जिसने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. जिला महिला अस्पताल के 100 सैया अस्पताल में प्रथम तल पर स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर महिलाओं की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी.

पीएनसी वार्ड में बंद मिले कूलर और पंखे

इस दौरान थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के बूढ़ी का नगला से अल्ट्रासाउंड कराने आई पूजा को लाइन में खड़े होने के चलते चक्कर खाकर बेहोश हो गई. उन्हें लेटने के लिए कोई व्यवस्था न होने के चलते पति राम सिंह ने किसी तरह से फर्श पर ही पूजा को चादर बिछा कर लेटा दिया. हाथ पैर मलने लगे कुछ देर बाद पूजा को होश आया. लेकिन उसके बावजूद वह कमजोरी महसूस कर रही थी. वहीं जब दैनिक भास्कर का कैमरा पीड़िता की तरफ चलना शुरू हुआ तो लेडी लॉयल में मौजूद कर्मचारी और डॉक्टर पीड़िता का हाल-चाल पूछने लगे. जिससे लगा कि महिला का अल्ट्रासाउंड जल्दी हो जाएगा. लेकिन कुछ देर बाद कर्मचारी फिर से नदारद हो गए और महिला इसी हालत में जमीन पर कराहती रही.

अल्ट्रासाउंड के लिए लाइन में लगी महिला हुई बेहोश

वहीं जानकारी करने पर पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आने वाली महिलाओं को पर्चा बनाने के बाद करीब 20 से 30 दिन बाद आने के लिए बोला जा रहा है. लेडी लॉयल के द्वितीय तल पर स्थित पीएनसी वार्ड में भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आए. दर्जनों की संख्या में यहां गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों के साथ भर्ती हैं. लेकिन भीषण गर्मी में इन महिलाओं को बिना कूलर और पंखे के गुजारा करना पड़ रहा है. पीएनसी वार्ड में लगे हुए चार कूलर में से सिर्फ दो ही कूलर काम कर रहे हैं. बाकी दो बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में मरीजों को हाथ के पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं वार्ड में रखे डस्टबिन में और उसके आसपास काफी गंदगी जमा हो चुकी है. लेकिन कोई भी कर्मचारी गंदगी को वहां से हटा नहीं रहा.

Also Read: यूपी में ‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार सख्त, धर्म परिवर्तन मामले में 427 केस दर्ज, अब तक 833 अरेस्ट
कूलर की मोटर खराब

इस गंदगी की वजह से वार्ड में मौजूद नवजात संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. लेडी लॉयल में व्याप्त अवस्थाओं के बारे में जब विभाग अध्यक्ष सीमा मेहरा से बात की गई तो उनका कहना था कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक ही रेडियोलॉजिस्ट मौजूद है. इसके साथ ही रोजाना गिनती से ज्यादा अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं. किसी भी महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए वापस नहीं जाना पड़ रहा. पीएनसी वार्ड में खराब कूलर और पंखे के लिए उन्होंने कहा कि कूलर की मोटर खराब हो गई थी. पंखों में कुछ गड़बड़ी आ गई थी. जिन्हें सही करने भेज दिया गया है. आज सभी शुरू हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version