19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाके में हरियाली लाने को लेकर महिलाएं आयी आगे, लोहरदगा में ऋतु रानी प्रतियोगिता में लिया संकल्प

लोहरदगा के क्षेत्रों को हरा-भरा करने, डेली यूज पॉलिथीन का बहिष्कार करने, जल और ऊर्जा संरक्षण तथा पेड़-पौधा लगाने का संकल्प लिया गया. अपने क्षेत्र को हरा-भरा करने में महिलाएं आगे आ रही है. इस दौरान तृतीय ऋतु रानी प्रतियोगिता 2022 का समापन हुआ.

Jharkhand News: लोहरदगा स्थित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय के भगवान बिरसा मुंडा सभाकक्ष में बुधवार को तृतीय ऋतु रानी प्रतियोगिता 2022 का समापन हुआ. शहर की रेणु देवी प्रतियोगिता की विजेता बनी, जबकि उपविजेता का खिताब थाना टोली बुद्धन सिंह लेन निवासी प्रीति जायसवाल ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्थानों से दो दर्जन से अधिक महिलाएं शामिल हुई. सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि अन्य सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया.

अपने परिवेश को हरा-भरा रखने में महिलाओं की महती भूमिका

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्या भारती, गुमला की बालिका शिक्षा प्रमुख सह आश्रम विद्यालय सिसई की प्रधानाचार्य उषा सिंह शामिल हुई. उन्होंने पर्यावरण एवं संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज अपने चारों ओर के परिवेश को हरा भरा रखने के साथ-साथ अपने परिवार को भी एकजुट रखते हुए अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाए रखने का प्रयास करने की जरूरत है. इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और महिलाएं इसे बखूबी आगे बढ़ा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर में विद्या भारती विद्यालयों के समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने की.

अपना घर हरित घर कैसे बने का लिया संकल्प

सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण से जुड़े विषय ‘अपना घर हरित घर कैसे बने’ पर विचार रखना था. अधिकतर वक्ताओं ने जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, डेली यूज पॉलिथीन का बहिष्कार करने और थैला साथ लेकर चलने, पेड़-पौधा लगाने आदि का संकल्प लिया. विजेता ने कहा कि जिस उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. उसकी पूर्ति के लिए सभी महिलाएं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पित होकर कार्य करें.

Also Read: डायन बिसाही के आरोप में दोहरे हत्याकांड मामले में गुमला में 19 महिला आरोपियों को उम्रकैद की सजा

कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता

इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी और अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन रेणु कुमारी ने किया. मौके पर रचना राय, अनुष्ठा पांडे, पूजा गुप्ता, जाह्नवी कंचन गोयल, ममता देवी, अनीमा सिंह, सीता देवी, सीमा केसरी, सुनीता खलखो भी शामिल हैl निर्णायक मंडली में सुमन राय, रेणु अग्रवाल एवं कनक लता शामिल थी.मौके पर उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, शिक्षाविद कृष्णा प्रसाद, सदस्य शोभा देवी, रीता अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, उषा केसरी, सरिता केसरी, राहुल राज बाला, रेणु कुमारी, कलावती पुजारी, कुमारी निधि कुमारी, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, यशोदा कुमारी, आरती भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.


रिपोर्ट : गोपी कृष्ण कुंवर, लोहरदगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें