धनबाद के तोपचांची में स्टोन क्रशर के खिलाफ गोलबंद हुई महिलाएं, ब्लास्टिंग को कराया बंद
धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के अमलखोरी में संचालित श्री बाला जी स्टोन चिप्स, मेसर्स सोन बाबा स्टोन मिनरल्स, मेसर्स छिन्नमस्तिका स्टोन मिनरल्स, द्वारा अवैध तरीके से किये जा रहे ब्लास्टिंग का विरोध करते हुए कई गांव की महिलाएं क्रशर पहुंची और काम बंद करा दिया.
Dhanbad News: धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के अमलखोरी में संचालित श्री बाला जी स्टोन चिप्स, मेसर्स सोन बाबा स्टोन मिनरल्स, मेसर्स छिन्नमस्तिका स्टोन मिनरल्स, द्वारा अवैध तरीके से ब्लास्टिंग के कारण सिंघडीह, अमलखोरी, मधुपुर, सहरपुरा, जरूवाडीह आदि गांव की दर्जनों महिलाएं क्रशर व पत्थर माइंस पहुंच विरोध जताते हुवे ब्लास्टिंग को बंद करा दिया.
ब्लास्टिंग रोकने पर अड़ी महिलाएं
गोलबंद महिलाओं के विरोध को देखते हुए संचालक आरआर महर्षि द्वारा हरिहरपुर थाना को सूचना देने पर अवर निरीक्षक नंद लाल राम क्रशर आये जहां महिलाओं ने गाड़ी को रोक कर ब्लास्टिंग नहीं करने का लिखित देने की बात पर अड़ गई. महिलाओं ने गाड़ी को रोक कर रख दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि घरों में ब्लास्टिंग से दरारें आ गयी है. खेत क्रशर के डस्ट से बंजर हो गये हैं. पानी में बारूद बह कर नाला व जोरिया का पानी दूषित हो गया है. साथ ही बच्चे व जानवरों को घरों में चारदीवारी के अंदर छुपा कर रखना पड़ रहा है. काफी मसक्कत के बाद पुलिस वहां से निकल पाई. महिलायें बारिश में पत्थर माइंस के सामने धरने पर बैठी थी. पंचायत प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, अधिकारी आदि को आवेदन दे कर थक चुके हैं. ब्लास्टिंग दिन प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा है.
कतरी जोरिया नाला व शमसान शेड को भी बंद कर दिया
क्रशर संचालक व पत्थर माइंस संचालक ने पत्थर उत्खनन के दौरान कतरी जोरिया नाला व शमसान के शेड के पास मिट्टी भरकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. जिससे शव का अंतिम संस्कार करने जाने वालों को बारिश में भींगना पड़ रहा है.
लिखित शिकायत के बाद भी नहीं लेते संज्ञान
क्रशर व माइंस के सामने दाहनी ओर क्रेशर के पारसनाथ पहाड़ व बाएं ओर 33000 हजार बोल्ट का तार गुजरा है. संचालक नजराना दे कर पत्थर का काम संचालित कर रहे हैं. ग्रामीण सभी को सामूहिक आवेदन दे कर थक गये हैं. सरकारी अधिकारी से विस्वास उठ जाने की बाद ग्रमीण वहीं कैम्प कर बैठने का निर्णय लिए.
बिहार की दर्जनों गाड़ियां लगी है कतार में
पत्थर क्रशर में बिहार से आयी दर्जनों गाड़ियां छरी लेने के लिए कतार से खड़ी थी. जो माइंस व क्रेशर बंद होने के कारण दिन भर खड़ी रह गयी. ग्रामीण अब प्रतिदिन ब्लास्टिंग स्थान पर कैम्प कर बैठेंगे.
रिपोर्ट : दीपक पांडेय, तोपचांची, धनबाद