पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

भारत ने रविवार को चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता. अन्नु ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जीत के बाद टीम ने बेंगलुरु में जमकर जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 9:27 PM
undefined
पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 9

भारत ने रविवार को चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता. अन्नु ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जीत के बाद टीम ने बेंगलुरु में जमकर जश्न मनाया.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 10

भारत के लिए अनु और नीलम ने गोल दागे जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल पार्क सियो यिओन ने किया. पहला क्वार्टर गोल रहित बराबर रहने के बाद भारत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अनु के गोल की बदौलत बढ़त बनायी.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 11

जापान के खिलाफ सेमीफाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अनु ने गोलकीपर के बाईं ओर से गोल दागते हुए भारत को 1-0 से आगे किया. दक्षिण कोरिया ने हालांकि तीन मिनट बाद पार्क सियो यिओन के गोल की बदौलत स्कोर 1-1 कर दिया.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 12

नीलम ने 41वें मिनट में दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. भारतीय टीम ने इसके बाद अंतिम क्वार्टर में अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 13

दक्षिण कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. इससे पहले महिला जूनियर एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में था जब टीम बैंकॉक में पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन चीन से 2-5 से हार गयी.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 14

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई भारतीय कप्तान प्रीति ने कहा कि राउंड रोबिन चरण में कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने इस मुकाबले के लिए रणनीति बनाई थी. उन्होंने कहा कि हमें अच्छी तरह से जानकारी थी कि कोरिया को हराने के लिए हमें किन विशिष्ट क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 15

हॉकी इंडिया ने खिताब जीतने वाली टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये नकद देने जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये देने की घोषणा की. भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा.

पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें 16

टीम ने इस साल चिली में होने वाले महिला जूनियर विश्व कप 2023 में भी जगह बना ली. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा, ‘हम बेहद गौरवान्वित हैं कि भारतीय जूनियर महिला टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीता.’

Next Article

Exit mobile version