छत्तीसगढ़ में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे- महिला आरक्षण विधेयक बीजेपी का ‘जुमला’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक, जो हाल ही में संसद में पारित हुआ, कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए संविधान में 73वां और 74वां संशोधन का मार्ग प्रशस्त किया था.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार (28 सितंबर) को छत्तीसगढ़ में कहा कि महिला आरक्षण विधेयक एक ‘जुमला’ है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोचती है कि लोग उसे वोट देंगे और कुछ समय बाद पार्टी (बीजेपी) द्वारा किए गए वादों को भूल जाएंगे. खरगे ने दावा किया कि यह विधेयक वर्ष 2034 तक लागू नहीं होगा. छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि बीजेपी 15 साल में वह नहीं कर सकी, जो सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य में पांच साल में किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों के हित में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को देखकर बीजेपी आश्चर्यचकित हो गई होगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक, जो हाल ही में संसद में पारित हुआ, कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए संविधान में 73वां और 74वां संशोधन का मार्ग प्रशस्त किया था. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक भी एक ‘जुमला’ है, क्योंकि वे (बीजेपी) लोग सोचते हैं कि लोग उन्हें वोट देते हैं और कुछ समय बाद उनके द्वारा किए गए वादों को भूल जाते हैं.
2034 तक लागू नहीं होगा महिला आरक्षण बिल
मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट आरक्षित करने का लक्ष्य रखने वाला यह विधेयक 2034 तक लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना चाहती है, क्योंकि इससे विस्तृत जानकारी मिलेगी, जिसके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए जा सकेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने संसद में भी कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक के भीतर ओबीसी को कोटा मिलना चाहिए.
Also Read: भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा, छत्तीसगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
गरीबों को तबाह कर रही बीजेपी : मल्लिकार्जुन खरगे
खरगे ने कहा कि भाजपा गरीबों को तबाह कर रही है और अमीरों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पांच प्रतिशत लोगों के पास देश की 62 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास केवल तीन प्रतिशत संपत्ति है. उन्होंने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने और उसके स्थान पर दूसरा संविधान लागू करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी का समर्थन करना होगा.