अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है. 27 अक्तूबर से मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पहली बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. इसमें भाग लेनेवाली सभी टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. पांच नवंबर तक चलनेवाली चैंपियनशिप में कुल 20 मैच खेले जायेंगे. 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक लीग मैच खेले जायेंगे. प्रतिदिन तीन मैच होंगे. पहला मैच शाम 4:00 बजे से, दूसरा मैच शाम 6:15 बजे से, जबकि तीसरा मैच रात 8:30 बजे से खेले जायेगा. स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. यानी दर्शक सभी मैचों का लुत्फ नि:शुल्क उठा सकेंगे. दर्शकों को प्रवेश ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर मिलेगी. वहीं, जो दर्शक स्टेडियम में प्रवेश से वंचित रह जायेंगे, वो स्टेडियम के बाहर लगी एलइडी स्क्रीम पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
चैंपियनशिप का फाइनल पांच नवंबर को खेला जायेगा. इससे पहले चार नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे. पांच नवंबर को फाइनल से पहले तीसरे-चौथे नंबर के लिए मैच होगा. फाइनल मुकाबला रात 8.30 बजे से खेला जायेगा. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे मैच. मैच का नि:शुल्क उठायें आनंद, दर्शकों को प्रवेश ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर मिलेगा. भारत में पहली बार रांची में हो रही महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी. 27 अक्तूबर से पांच नवंबर तक कुल 20 मैच खेले जायेंगे.
VIDEO | "I don't think an event with such enthusiasm has ever happened in the history of Jharkhand. Our small state is wholeheartedly working to ensure the success of this event," says Jharkhand CM @HemantSorenJMM on the upcoming six-nation Women's Asian Hockey Champions Trophy,… pic.twitter.com/E019SNv1cC
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2023
#WATCH | Jharkhand, Ranchi | Women's Asian Champions Trophy 2023: Ou Zixia, Captain of the Chinese Women's Hockey team says, "Indian Team is a strong team… We will try to play our best in all the games… pic.twitter.com/VKSHp6Pfe3
— ANI (@ANI) October 25, 2023
-
27 अक्तूबर
-
4.00 बजे : जापान v/s मलयेशिया
-
6.15 बजे : चीन v/s कोरिया
-
8.30 बजे : भारत v/s थाईलैंड
-
28 अक्तूबर
-
4.00 बजे : जापान v/s कोरिया
-
6.15 बजे : थाईलैंड v/s चीन
-
8.30 बजे : भारत v/s मलयेशिया
-
29 अक्तूबर: रेस्ट डे
-
30 अक्तूबर
-
4.00 बजे : कोरिया v/s मलयेशिया
-
6.15 बजे : थाईलैंड v/s जापान
-
8.30 बजे : भारत v/s चीन
-
31 अक्तूबर
-
4.00 बजे : कोरिया v/s थाईलैंड
-
6.15 बजे : मलयेशिया v/s चीन
-
8.30 बजे : भारत v/s जापान
-
1 नवंबर: रेस्ट डे
-
02 नवंबर
-
4.00 बजे : मलयेशिया v/s थाईलैंड
-
6.15 बजे : चीन v/s जापान
-
8.30 बजे : भारत v/s कोरिया
-
03 नवंबर : रेस्ट डे
-
04 नवंबर
-
3.30 बजे : 5वें-छठे नंबर के लिए मैच
-
6.00 बजे : पहला सेमीफाइनल
-
8.30 बजे : दूसरा सेमीफाइनल
-
05 नवंबर : 6:00 बजे : तीसरे-चौथे नंबर के लिए मैच, 8:30 बजे : फाइनल