IBA Women’s Boxing Championships: निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी पहुंचीं फाइनल में, भारत के 4 सिल्वर मेडल पक्के
Women's World Boxing Championships: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को निकहत जरीन, नीतू घणघस, लवलीना बोरगोनहेन और स्वीटी बोहरा ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है.
Women’s World Boxing Championships 2023: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. निकहत जरीन (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), नीतू गघांस (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) की चौकड़ी ने गुरूवार को शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कम से कम चार भारतीय मुक्केबाजों ने अपने सिल्वर मेडल पक्के कर लिये हैं.
निकहत दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर
निकहत ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से हराया तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की. दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने चीन की लि कियान पर 4-1 की जीत से पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी. वहीं, स्वीटी ने आस्ट्रेलिया की सुए एम्मान ग्रीनट्री पर 4-3 से जीत हासिल की. निकहत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर हैं. वहीं, स्वीटी ने नौ साल बाद फाइनल में जगह बनाई है, जबकि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली लवलीना और दो बार की यूथ विश्व चैंपियन नीतू ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है.
फाइनल में इन मुक्केबाजों से होगी टक्कर
वहीं, अब स्वर्ण पदक के लिए निकहत का सामना वियतना की दो बार की एशियाई चैम्पियन एनगुएन थि ताम से होगा तो वहीं नीतू का सामना अब शनिवार को एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुतसाईखान अल्टांटसेतसेग से होगा. लवलीना फाइनल में रविवार को आस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्क के सामने होंगे जबकि स्वीटी की भिड़ंत चीन की वांग लिना से होगी.
Also Read: WPL UP vs MI Dream 11: मुंबई या यूपी किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? मैच से पहले जानिए ड्रीम 11 और लाइव डिटेल्स
ये खिलाड़ी हो चुकी हैं बाहर
भारत की साक्षी चौधरी 52 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की यू वू से हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. वहीं, 2022 की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन 57 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की अमीना जिदानी से हार गईं. जैसमीन को 60 किग्रा भारवर्ग में कोलंबिया की पाओलो वाल्डेज से हार का सामना करना पड़ा, जबकि नूपुर को 81 किग्रा से अधिक के भारवर्ग में कजाकिस्तान की लज्जत कुंगेबायेवा से 4-3 से हराया. ये सभी मुक्केबाज हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.