धनबाद में ग्रामीणाें का फूटा आक्रोश, प्रदूषण से परेशान महिलाओं ने आउटसोर्सिंग का काम किया ठप
महिलाओं ने कंपनी की कार्यशैली पर आरोप लगाया. कहा कि पिछले कई दिनों से कंपनी से उड़ने वाले धूल-कण से ग्रामीण परेशान है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बस्ती के लोगो का जीना मुहाल हो गया है.
Dhanbad News: कुसुंडा क्षेत्र के अलकुसा में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन कार्य से उड़ने वाले धूल-कण से परेशान होकर गोधर कुर्मीडीह बस्ती की महिलाओं ने शनिवार को परियोजना स्थल पहुंच कंपनी का काम लगभग पांच घंटे बाधित कर दिया. इस बीच बस्ती के पुरुष भी पहुंच गये. महिलाओं ने कंपनी की कार्यशैली पर आरोप लगाया. कहा कि पिछले कई दिनों से कंपनी से उड़ने वाले धूल-कण से ग्रामीण परेशान है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बस्ती के लोगो का जीना मुहाल हो गया है. लोगो के घरों में जले हुये कोयले का धूल- कण (छाई) काफी मात्रा में गिर रहा है. घर की आंगन, छत, खाना व पानी में एक परत जैसी जम जा रही है. इसके चलते लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
जानकारी मिलने पर एनजीकेसी प्रबंधक मिंटू कुमार परियोजना पहुंचे व समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. इस बीच मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू परियोजना स्थल पहुंचे व प्रबंधक मिंटू कुमार को प्रदूषण के मामले पर ठोस कदम उठाने को कहा. इसके बाद प्रबंधक ने पीओ कार्यालय में वार्ता के लिये आग्रह किया. गोधर स्थित पीओ कार्यालय में एनजीकेसी प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. इसमें प्रदूषण कम करने के लिये हर संभव कदम उठाने का एनजीकेसी प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद आउटसोर्सिंग का कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ.
वार्ता में बीसीकेयू नेता नंदलाल महतो, कुंदन महतो, रामेश्वर महतो, प्रेम महतो, सोनी महतो, सुशीला देवी, कालो मुखी देवी , कविता महतो , नरेश महतो, टिंकू महतो, साधु महतो, संतोष महतो, गोपी महतो, दिलीप, अखिलेश, अविनाश, घनश्याम कुशवाहा, संजय सिंह, शंभु साव, जितेंद्र ठाकुर, जयप्रकास महतो सहित अन्य थे.