Loading election data...

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेल के लिए महिला क्रिकेट टीम तैैयार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी भिड़ंत

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट 24 साल बाद खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज अस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मैच को भारत के लिए जीतना महत्वपूर्ण होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व विजेता है और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 12:34 PM
an image

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में महिला क्रिकेटरों को पहली बार किसी बहु खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलने जा रहा है. यह मैच राष्ट्रमंडल में 24 साल बाद खेला जाएगा. महिला क्रिकेट वैश्विक स्तर पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेगा. आज यानी शुक्रवार को भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है.

आज भारत की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज अस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मैच को भारत के लिए जीतना महत्वपूर्ण होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व विजेता है और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. इधर, एक साक्षात्कार के दौरान भारत की शीर्ष ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा था कि मैं वास्तव में राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरे लिए यह विश्वकप में खेलने जैसा है. मैं लंबे समय से इसकी तैयारी कर रही हूं.

31 जुलाई को भारत पाक के बीच मुकाबला

बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के मूल के लोगों की संख्या काफी अधिक है और ऐसे में 31 जुलाई को इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शकों के उपस्थित रहने की संभावना है. बर्मिंघम खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान रीड ने कहा भारत और पाकिस्तान का मैच राष्ट्रमंडल खेलों का एक आकर्षण होगा.

चार-चार टीम के होंगे दो ग्रुप 

आठ भागीदार टीम को चार-चार टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. इस प्रतियोगिता से सभी टीम को अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप से पहले अपनी स्थिति का आकलन करने का भी मौका मिलेगा.

Also Read: Commonwealth Games: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रंगारंग शुरुआत, पीवी सिंधु और मनप्रीत भारत के ध्वजवाहक
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की हो सकती है एंट्री

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद में लगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उम्मीद रहेगी कि बर्मिंघम में महिला क्रिकेट को अपार सफलता मिलेगी जिससे कि लॉस एंजलिस ओलंपिक में इस खेल को शामिल करने का उसका दावा मजबूत होगा.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Exit mobile version